logo-image

IT का छापा, सूरत के सूदखोर के घर से 400 करोड़ रुपये बरामद

सूरत में किशोर भाजियावाला के घरों पर आयकर विभाग (आईटी) ने छापेमारी की। आईटी को 400 करोड़ की संपत्ति मिली है। जिसमें जेवरात, जमीन के कागजात शामिल है।

Updated on: 17 Dec 2016, 09:56 PM

नई दिल्ली:

गुजरात से एक और धन कुबेर की खबर आई है। जहां सूरत में किशोर भाजियावाला के घरों पर आयकर विभाग (आईटी) ने छापेमारी की। आईटी को 400 करोड़ की संपत्ति मिली है। जिसमें जेवरात, जमीन के कागजात शामिल है।

आयकर विभाग ने भाजियावाला के 8 लॉकरों को खंगाला है जिसमें करीब 13 किलो सोना, 1 किलो चांदी और हीरे के जेवरात मिले हैं। भाजियावाला सूद का कारोबारी है। भाजियावाला के पास कुल 30 बैंकों में खाते हैं, जिनमें नोटबंदी के बाद पैसे जमा कराए गए हैं। जांच टीम ने भाजियावाला के कई ठिकानों पर छापेमारी की है।

और पढ़ें: गुजरात का बिजनेसमैन हिरासत में, 13000 करोड़ रु का हुआ था खुलासा

और पढ़ें: गुजरात में 5000 करोड़पतियों को मिला आयकर विभाग का नोटिस