logo-image

राहुल गांधी का पीएम मोदी से 14वां सवाल, पूछा- दलितों को क्यों नहीं मिली सुरक्षा

राहुल ने पूछा है कि ऊना घटना की जवाबदेही कौन लेगा। इतना ही नहीं दलितों की सुरक्षा के लिए बनाए गए कानून को लेकर भी राहुल ने पीएम मोदी पर निशाना साधा।

Updated on: 12 Dec 2017, 10:03 AM

नई दिल्ली:

कांग्रेस के नामित अध्यक्ष राहुल गांधी ने पीएम मोदी के वादे और उसकी हक़ीकत की पड़ताल सीरीज़ '22 सालों का हिसाब, गुजरात मांगे जवाब' में मंगलवार को 14वां सवाल पूछा है।

राहुल गांधी ने पीएम मोदी से ऊना की घटना को लेकर सवाल पूछा है। राहुल ने पूछा है कि ऊना घटना की जवाबदेही कौन लेगा। इतना ही नहीं दलितों की सुरक्षा के लिए बनाए गए कानून को लेकर भी राहुल ने पीएम मोदी पर निशाना साधा।

राहुल ने पूछा कि दलितों की रक्षा के लिए क़ानून तो बनाए गए मगर इसे अंजाम तक नहीं पहुंचाया गया।

राहुल ने पीएम मोदी के विकास मॉडल पर भी सवाल खड़े किए हैं। राहुल ने लिखा है कि दलितों को ज़मीन, रोज़गार, स्वास्थ्य और शिक्षा तो नहीं मिली हां उन्हें असुरक्षा ज़रूर मिली है।

राहुल गांधी का 13वां सवाल, शाह-जादा और लोकपाल मुद्दे पर मौन क्यों

मंगलवार को राहुल ने अपना 14 वां सवाल पूछते हुए लिखा, '14वां सवाल: न जमीन, न रोजगार, न स्वास्थ्य, न शिक्षा। गुजरात के दलितों को मिली है बस असुरक्षा। ऊना की दर्दनाक घटना पर मोदीजी हैं मौन, इस घटना की जवाबदेही लेगा फिर कौन? कानून तो बहुत बने दलितों के नाम, कौन देगा मगर इन्हे सही अंजाम?

बता दें कि राहुल गांधी हर रोज़ अपने ट्विटर हैंडल पर पीएम मोदी से एक सवाल करते हैं।

राहुल गांधी का पीएम मोदी से सवाल, निजी कंपनियों से मंहगी बिजली क्यों खरीदी?