logo-image

गुजरात-हिमाचल चुनाव से नतीजे से पहले निशाने पर EVM मशीन, गहलोत बोले- शंका का समाधान जरुरी

पाटीदार नेता हार्दिक पटेल ने शनिवार को एग्जिट पोल को नकारते हुए वीवीपीएटी मशीनों पर सवाल खड़े किए हैं।

Updated on: 16 Dec 2017, 11:52 PM

नई दिल्ली:

गुजरात चुनाव परिणाम से पहले ही वीवीपीएटी मशीन विपक्षियों के निशाने पर आ गया है।

पाटीदार नेता हार्दिक पटेल ने शनिवार को एग्जिट पोल को नकारते हुए वीवीपीएटी मशीनों पर सवाल खड़े किए हैं।

पाटीदार अनामत आंदोलन समिति (पीएएसी) के नेता हार्दिक पटेल ने कहा, 'पहले चरण में वीवीपीएटी मशीन क्यों इस्तेमाल की गई? इनका इस्तेमाल वहां हुआ जहां कमी थी। मुझे इस पर सुप्रीम कोर्ट का रुख समझ नहीं आया।'

वहीं गुजरात में कांग्रेस चुनाव प्रभारी अशोक गहलोत ने हार्दिक पटेल का समर्थन करते हुए कहा कि लोकतंत्र के लिए ज़रूरी है कि चुनाव निष्पक्ष तरीके से कराए जाएं।

गहलोत ने कहा, 'शंका का सामाधान निकाला जाना चाहिए, ये लोकतंत्र के लिए ज़रूरी है कि चुनाव निष्पक्ष तरीके से कराए जाएं। ईवीएम मशीन पर अगर सवाल खड़े हो रहे हैं तो इसका जवाब मिलना चाहिए।'

सर्वे के मुताबिक गुजरात और हिमाचल में बीजेपी को मिल रही है बढ़त, जानिए क्या कहते हैं दूसरे एजेंसी

इससे पहले हार्दिक पटेल ने कहा, 'मुझे लगता है कि एग्जिट पोल के नतीजे गलत साबित होंगे। अगर ईवीएम खराब न हो तो बीजपी चुनाव हारेगी। मुझे ईवीएम पर 100 फीसदी शक है।'

बता दें कि गुजरात व हिमाचल प्रदेश में हुए विधानसभा चुनावों पर सभी एग्जिट पोलों ने गुरुवार को बीजेपी को स्पष्ट बहुमत मिलते हुए दिखाया जहां दोनों राज्यों में दोनों पार्टियों के बीच सीधे आभाषी तौर पर मुकाबला था।

न्यूज़ नेशन ने 182 सदस्यीय गुजरात विधानसभा चुनाव में बीजेपी को 135-139 सीट मिलते दिखाया है जबकि कांग्रेस को 42-46 सीट मिलने का अनुमान लगाया है।

न्यूज़ नेशन ने 68 सदस्यीय गुजरात विधानसभा चुनाव में बीजेपी को 43-47 सीट मिलते दिखाया है जबकि कांग्रेस को 19-23 सीट मिलने का अनुमान लगाया है।

PM ने नहीं किया आचार संहिता का उल्लंघन, राहुल पर दर्ज नहीं हुई FIR: EC