logo-image

News Nation के सर्वे में गुजरात में बीजेपी की बल्ले-बल्ले, कांग्रेस ने नकारा

गुजरात में तीन दिन बाद होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले न्यूज नेशन के ग्राउंड जीरो पोल सर्वे में जहां बीजेपी को बहुमत मिलने के पूरे आसार दिख रहे हैं।

Updated on: 06 Dec 2017, 10:28 PM

नई दिल्ली:

गुजरात में तीन दिन बाद होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले न्यूज नेशन के ग्राउंड जीरो पोल सर्वे में जहां बीजेपी को बहुमत मिलने के पूरे आसार दिख रहे हैं।वहीं कांग्रेस महज 37-47 सीटों पर सिमटी नजर आ रही है। 22 साल से सत्ता पर काबिज बीजेपी को सर्वे के मुताबिक न सिर्फ स्पष्ट बहुमत मिलता दिख रहा है बल्कि 131-141 सीटों पर कब्जा जमा सकती है।

सर्वे आने के बाद आंकड़ों से जहां बीजेपी नेता बेहद उत्साहित नजर आ रहे हैं वहीं कांग्रेस के प्रवक्ता और नेताओं ने सर्वे की विश्वसनीयता पर ही सवाल खड़े कर दिए। जानिए सर्वे को लेकर बीजेपी और कांग्रेस नेताओं की क्या है राय

बीजेपी नेताओं का दावा सर्वे से ज्यादा जीतेंगे सीटें

न्यूज नेशन के सर्वे में बीजेपी के पक्ष में आये परिणाम से उत्साहित होकर केंद्रीय मंत्री पीपी चौधरी ने कहा ये आंकड़ा और बढ़ेगा, गुजरात में विकास की जीत होगी।

केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा, 'बीजेपी को मिलेंगी अनुमान से ज्यादा सीटें।'

गुजरात में बीजेपी के सांसद किरीट सोलंकी ने सर्वे को लेकर कहा, 'बीजेपी 150 से ज्यादा सीटें जीतेगी क्योंकि हम जनता के बीच हैं और पीएम मोदी राज्य के सभी लोगों में लोकप्रिय हैं।'

बीजेपी प्रवक्ता अनिल बलूनी ने न्यूज नेशन के सर्वे को लेकर कहा, 'हम लोग जमीन पर हैं हमे पूरा विश्वास है कि ये आंकड़ा और बढ़ेगा। बीजेपी के पास नेता और राजनीतिक क्षमता है। राहुल गांधी की तरह प्रचार खत्म होते ही छुट्टी पर नहीं जाने जाते हैं।'

सर्वे में बीजेपी को बहुमत को लेकर प्रवक्ता प्रभात झा ने कहा, 'कांग्रेस आंकड़ों को कभी नहीं मानेगी, उत्तर प्रदेश, हरियाणा झारखंड कहीं नहीं मानी है और वो हारकर ही मानती है।'

कांग्रेस ने सर्वे को नकारा

कांग्रेस के नेता शकील अहमद ने न्यूज नेशन के पोल सर्वे पर सवाल उठाया, 'कहा पैसे लेकर न्यूज चैनल करते हैं फर्जी सर्वे'

कांग्रेस प्रवक्ता आलोक शर्मा ने सर्वे को नकारते हुए कहा, 'वास्तविकता से परे हैं ये आंकड़े'

गौरतलब है कि अभी तक गुजरात चुनाव को लेकर जितने भी ओपिनियन पोल और सर्वे सामने आए हैं उसमें ज्यादातर में बीजपी ही या तो बहुमत हासित करती नजर आ रही है या फिर सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभर रही है।

हालांकि कुछ सर्वे के मुताबिक गुजरात विधानसभा चुनाव में पटेल आरक्षण आंदोलन की वजह से कांग्रेस इस बार बीजेपी को कांटे की टक्कर दे रही है।