logo-image

गुजरात में कांग्रेस ने जारी किया घोषणा पत्र, पेट्रोल 10 रु सस्ता और गरीबों को घर देने का किया वादा

कांग्रेस ने गुजरात में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए अहमदाबाद में अपना घोषणा पत्र जारी कर गिया है।

Updated on: 04 Dec 2017, 11:49 PM

highlights

  • कांग्रेस ने गुजरात चुनाव के लिए जारी किया घोषणा पत्र
  • घोषणा पत्र में बिजली के दाम आधे, पेट्रोल सस्ता, गरीबों को घर जैसे कई लोक-लुभावन वादे

नई दिल्ली:

कांग्रेस ने गुजरात में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए अहमदाबाद में अपना घोषणा पत्र जारी कर गिया है। खासबात यह है कि कांग्रेस ने राज्य में पेट्रोल की कीमत 10 रुपये प्रति लीटर तक सस्ता करने का वादा किया है।

100 पन्नों वाले मेनिफेस्टो में कांग्रेस ने गुजरात की जनता से बड़े बड़े वादे किए हैं। घोषणा पत्र में पेट्रोल की कम कीमत से लेकर किसानों का कर्ज माफ, बिजली बिल सस्ता, और 25 लाख युवाओं को रोजगार देने का वादा प्रमुथु है।

22 साल से सत्ता पर काबिज बीजेपी को उखाड़ फेंकने के लिए कांग्रेस ने राज्य के गरीब लोगों को सस्ती दवाएं देने का भी वादा किया है। कांग्रेस ने इसके लिए सरदार पटेल यूनिवर्सल हेल्थ केयर कार्ड लाने का ऐलान किया है।

यह भी पढ़ें: आतंकवादियों ने सीआरपीएफ कैंप पर ग्रेनेड से किया हमला, मुठभेड़ में दो आतंकी ढेर

कांग्रेस ने गरीबों को 25 लाख एनआईजी और एमआईजी घर के अलावा गुजरात के कारोबारियों को जीएसटी से राहत देने का भी घोषणा पत्र में वादा किया है।

घोषणा पत्र में पाटीदार समुदाय और गैर आरक्षित लोगों के लिए शिक्षा और सामान रोजगार के अधिकार देने का भी ऐलान किया है। गौरतलब है कि गुजरात में दो चरणों 9 दिसंबर और 14 दिंसबर को चुनाव होंगे। चुनाव के नतीजे 18 दिसंबर को आएंगे।

यह भी पढ़ें: बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता शशि कपूर का 79 साल की उम्र में निधन