logo-image

गोवा की दोनों सीटों पर बीजेपी का कब्जा, सीएम मनोहर पर्रिकर की शानदार जीत

गोवा की दो विधानसभा सीटों पणजी और वालपोई पर हुए उपचुनाव में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी ने शानदार जीत हासिल की है।

Updated on: 28 Aug 2017, 11:36 AM

नई दिल्ली:

गोवा की दो विधानसभा सीटों पणजी और वालपोई पर हुए उपचुनाव में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी ने शानदार जीत हासिल की है। मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर ने पणजी सीट पर कांग्रेस उम्मीदवार गिरीश चोडणकर को 4803 वोटों से हराया।

वहीं वालपोई सीट पर बीजेपी उम्मीदवार विश्वजीत राणे ने जीत दर्ज की। उन्होंने कांग्रेस उम्मीदवार रवि नाइक को शिकस्त दी।

पणजी सीट पर मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर को 9,862 वोट मिले। वहीं गिरिश को 5,059 वोट मिले। गोवा सुरक्षा मंच के आनंद शिरोडकर 220 वोटों के साथ तीसरे स्थान पर रहे।

पर्रिकर की जीत पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर बधाई दी। 

गोवा में दो सीटों पर 23 अगस्त को हुए उपचुनाव में लगभग 75 फीसदी मतदान हुआ था। पणजी सीट पर 22,196 और वालपोई सीट पर 28,868 मत पड़े थे।

उपचुनाव परिणाम LIVE जानने के लिए यहां क्लिक करें

मार्च 2017 में केंद्र में रक्षा मंत्री के पद से इस्तीफा देने के बाद राज्य की राजनीति में पर्रिकर वापस लौट आए थे, जिसके बाद इस सीट से भाजपा के विधायक सिद्धार्थ कुनकोलिंकर ने इस्तीफा दे दिया था, जिस वजह से इस सीट पर उपचुनाव कराना जरूरी बन पड़ा था।

वालपोई सीट पर कांग्रेस के विधायक राणे ने इस्तीफा दे दिया था और वह बीजेपी में शामिल हो गए थे, जिसके बाद इस सीट पर उपचुनाव हुआ।

और पढ़ें: 15 साल तक चला राम रहीम मामला, आज होगी सजा, जानें कब क्या हुआ?