logo-image

गोवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष ने अपनी ही पार्टी के नेताओँ का उड़ाया मजाक कहा, गोवा के कांग्रेसी तीर्थयात्रा के लिए पार्टी के दिल्ली कार्यालय जाते हैं

लेरो ने गठबंधन के प्रस्ताव का विरोध करते हुए कहा, 'बीते पांच वर्षो में इन तथाकथित नेताओं को कांग्रेस के दफ्तर जाने का समय नहीं मिला

Updated on: 07 Jan 2017, 11:23 PM

नई दिल्ली:

गोवा में कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष लुईजिन्हों फलेरो ने दिल्ली के दौरे पर गए अपनी ही पार्टी के प्रतिनिधिमंडल के नेताओं का मजाक उड़ा दिया।

लुईजिन्हो फलेरो ने शनिवार को इसकी तुलना तीर्थयात्रा से की। फलेरो ने मजाक उड़ाते हुए कहा, 'जैसे मुसलमान मक्का जाते हैं, ईसाई जेरूसलम जाते हैं और हिंदू ऋषिकेश जाते हैं, उसी तरह गोवा के कांग्रेसी तीर्थयात्रा के लिए पार्टी के दिल्ली कार्यालय जाते हैं।'

एक संवाददाता सम्मेलन में वह पत्रकारों के सवालों का जवाब दे रहे थे, जिसमें इस सप्ताह की शुरुआत में कुछ विधायकों सहित एक प्रतिनिधिमंडल ने गोवा में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए क्षेत्रीय दलों के साथ गठबंधन करने के लिए कांग्रेस नेतृत्व पर दबाव बनाने को लेकर दिल्ली का दौरा किया था।

फलेरो ने गठबंधन के प्रस्ताव का विरोध करते हुए कहा, 'बीते पांच वर्षो में इन तथाकथित नेताओं को कांग्रेस के दफ्तर जाने का समय नहीं मिला। मैं उन्हें दिल्ली कार्यालय की तीर्थयात्रा कराने में सफल रहा। यह मेरे लिए खुशी का पल है।'

क्षेत्रीय दलों के साथ गठबंधन के मुद्दे पर फलेरो को पिछले कुछ महीनों से पार्टी के अंदर मतभेदों का सामना करना पड़ रहा है।

पूर्व मुख्यमंत्री दिगंबर कामत, एलेक्सियो सिक्वेरा और अन्य नेताओं ने गोवा फॉरवर्ड जैसे क्षेत्रीय दलों के साथ गठबंधन करने को लेकर शीर्ष नेतृत्व पर दबाव बनाने के लिए दिल्ली का दौरा किया।