logo-image

पीएम मोदी का अखिलेश पर निशाना, कहा- कुछ परिवार लोगों का भाग्य विधाता बने बैठे हैं

पीएम मोदी लखनऊ के रास्ते संत कबीर नगर पहुंचेंगे जहां से वो सीधे कबीर की प्रकट स्थली मगहर जाएंगे। पीएम के साथ उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ भी मौजूद रहेंगे।

Updated on: 28 Jun 2018, 12:35 PM

नई दिल्ली:

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी संत कबीर की नगरी मगहर का दौरा करने से पहले गुरुवार सुबह लखनऊ के चौधरी चरण सिंह एयरपोर्ट पहुंचे। सीएम योगी आदित्यनाथ ने एयरपोर्ट पहुंचकर पीएम मोदी की अगवानी की। 

पीएम मोदी संत कबीर दास की 500वीं पुण्यतिथि पर उनकी परिनिर्वाण स्थली पर जाकर उनकी मजार पर चादर चढ़ाई। इस मौके पर उत्तरप्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ भी वहां मौजूद थे।

पीएम मोदी ने इस मौक़े पर जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि आज मेरी बरसों की कामना पूरी हुई है। संत कबीर दास जी की समाधि पर फूल चढ़ाने का, उनकी मजार पर चादर चढ़ाने का, सौभाग्य प्राप्त हुआ। मैं उस गुफा में भी गया, जहां कबीर दास जी साधना करते थे।

पीएम ने कहा कि कबीर की साधना 'मानने' से नहीं, 'जानने' से आरम्भ होती है.. वो सिर से पैर तक मस्तमौला, स्वभाव के फक्कड़ आदत में अक्खड़ भक्त के सामने सेवक बादशाह के सामने प्रचंड दिलेर दिल के साफ दिमाग के दुरुस्त भीतर से कोमल बाहर से कठोर थे। वो जन्म के धन्य से नहीं, कर्म से वंदनीय हो गए।

पीएम मोदी से पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यानाथ ने उनका स्वागत करते हुए कहा कि मैं आज मगहर की इस धरती पर देश के यशस्वी प्रधानमंत्री आदरणीय नरेंद्र मोदी जी का स्वागत और अभिनंदन करता हूं।

LIVE अपडेट्स

# 14-15 वर्ष पहले जब पूर्व राष्ट्रपति अब्दुल कलाम जी यहां आए थे, तब उन्होंने इस जगह के लिए एक सपना देखा था। उनके सपने को साकार करने के लिए, मगहर को अंतरराष्ट्रीय मानचित्र में सद्भाव-समरसता के मुख्य केंद्र के तौर पर विकसित करने का काम अब किया जा रहा है।- पीएम मोदी

# जनधन योजना के तहत उत्तर प्रदेश में लगभग 5 करोड़ गरीबों के बैंक खाते खोलकर, 80 लाख से ज्यादा महिलाओं को मुफ्त गैस कनेक्शन देकर, करीब 1.7 करोड़ गरीबों को बीमा कवच देकर, 1.25 करोड़ शौचालय बनाकर, गरीबों को सशक्त करने का काम किया है। कुछ लोग ग़रीबो के नाम पर सिर्फ राजनीति करते रहे।- पीएम मोदी

# आज कुछ परिवार खुद को जनता का भाग्य विधाता मानकर संत कबीर की बातों को पूरी तरह नकारने में लगे हुए हैं। ये लोग गरीबों की संपत्ति हड़प कर अपने भाइयों और संगे संबंधियों को संपत्ति बढ़ाने का काम कर रहे हैं।- पीएम मोदी

# वोट बैंक की राजनीति करने वाले तीन तलाक से जुड़े कानून की राह में रोड़े अटका रहे हैं।- पीएम मोदी

आज मेरी मुस्लिम बहनें तीन तलाक हटाने के लिए हर धमकी के डर को तोड़ते हुए मांग कर रही हैं, लेकिन कुछ लोग इस पर भी सियासत कर रहे हैं।- पीएम मोदी 

# कबीर कहते थे, पोथी पढ़ पढ़ जग मुआ पंडित भया न कोई, ढाई आखर प्रेम के पढ़े सो पंडित होय।- पीएम मोदी

गरीबों के लिए जब प्रधानमंत्री आवास योजना शुरू हुई तो यहां की पुरानी सरकार का रवैया बहुत ही खराब था। उस वक्त हमारे द्वारा कई चिट्ठियां लिखी गई। पुरानी सरकार आज बताए कि उन्‍होंने कितने गरीबों के लिए घरों का निर्माण किया, लेकिन उनको सिर्फ अपने बंगले में रुचि दिखती थी। प्रदेश में जब से योगी जी की सरकार आई है यहां रिकॉर्ड घरों का निर्माण हो रहा है।- पीएम मोदी

# समाजवाद और बहुजन की बात करने वालों का सत्ता के प्रति लालच आप देख रहे हैं 2 दिन पहले देश में आपातकाल को 43 साल हुए हैं। सत्ता का लालच ऐसा है कि आपातकाल लगाने वाले और उस समय आपातकाल का विरोध करने वाले एक साथ आ गए हैं। ये समाज नहीं, सिर्फ अपने और अपने परिवार का हित देखते हैं।- पीएम मोदी

# कुछ लोग राजनीतिक फायदा उठाने के लिए महान लोगों पर सियासत करते हैं। इन लोगों ने कभी संत कबीर को कभी गंभीरता से पढ़ा ही नहीं, जिस वजह से वो आज जमीन से कट गए हैं।- पीएम मोदी

कबीर जात-पात नहीं मानते थे, वो सबके थे और सब उनके थे। अंबेडकर ने हमें संविधान दिया लेकिन आज कुछ राजनीतिक दल उनके नाम पर समाज तोड़ने की राजनीति कर रहे हैं।- पीएम मोदी

# कबीर ने कहा था कि अगर दिल में राम बसते हैं तो मगहर भी सबसे पवित्र है. अपने भीतर बैठे राम को देखो, हरि तो मन में हैं।- पीएम मोदी

# कुछ दलों को शांति और विकास नहीं, कलह और अशांति चाहिए उनको लगता है जितना असंतोष और अशांति का वातावरण बनाएंगे उतना राजनीतिक लाभ होगा। सच्चाई ये है ऐसे लोग जमीन से कट चुके हैं इन्हें अंदाजा नहीं कि संत कबीर, महात्मा गांधी, बाबा साहेब को मानने वाले हमारे देश का स्वभाव क्या है।- पीएम मोदी

# ये हमारे देश की महान धरती का तप है, उसकी पुण्यता है कि समय के साथ, समाज में आने वाली आंतरिक बुराइयों को समाप्त करने के लिए समय-समय पर ऋषियों, मुनियों, संतों का मार्गदर्शन मिला। सैकड़ों वर्षों की गुलामी के कालखंड में अगर देश की आत्मा बची रही, तो वो ऐसे संतों की वजह से ही हुआ।- पीएम मोदी

# कबीर ने जाति-पाति के भेद तोड़े, 'सब मानुस की एक जाति' घोषित किया, और अपने भीतर के अहंकार को ख़त्म कर उसमें विराजे ईश्वर का दर्शन करने का रास्ता दिखाया। वे सबके थे, इसीलिए सब उनके हो गए।- पीएम मोदी

# वो धूल से उठे थे लेकिन माथे का चन्दन बन गए। वो व्यक्ति से अभिव्यक्ति और इससे आगे बढ़कर शब्द से शब्दब्रह्म हो गए। वो विचार बनकर आए और व्यवहार बनकर अमर हुए। संत कबीर दास जी ने समाज को सिर्फ दृष्टि देने का काम ही नहीं किया बल्कि समाज को जागृत किया।- पीएम मोदी

# कबीर की साधना 'मानने' से नहीं, 'जानने' से आरम्भ होती है.. वो सिर से पैर तक मस्तमौला, स्वभाव के फक्कड़ आदत में अक्खड़ भक्त के सामने सेवक बादशाह के सामने प्रचंड दिलेर दिल के साफ दिमाग के दुरुस्त भीतर से कोमल बाहर से कठोर थे। वो जन्म के धन्य से नहीं, कर्म से वंदनीय हो गए।- पीएम मोदी

# थोड़ी देर पहले यहां संत कबीर अकादमी का शिलान्यास किया गया है। यहां महात्मा कबीर से जुड़ी स्मृतियों को संजोने वाली संस्थाओं का निर्माण किया जाएगा। कबीर गायन प्रशिक्षण भवन, कबीर नृत्य प्रशिक्षण भवन, रीसर्च सेंटर, लाइब्रेरी, ऑडिटोरियम, हॉस्टल, आर्ट गैलरी विकसित किया जाएगा।- पीएम मोदी

# आज ज्येष्ठ शुक्ल पूर्णिमा है। आज ही से भगवान भोलेनाथ की यात्रा शुरु हो रही है। मैं तीर्थयात्रियों को सुखद यात्रा के लिए शुभकामनाएं भी देता हूं। कबीर दास जी की 500वीं पुण्यतिथि के अवसर पर आज से ही यहां कबीर महोत्सव की शुरूआत हुई है।- पीएम मोदी

# मेरी बरसों की कामना पूरी हुई है। संत कबीर दास जी की समाधि पर फूल चढ़ाने का, उनकी मजार पर चादर चढ़ाने का, सौभाग्य प्राप्त हुआ। मैं उस गुफा में भी गया, जहां कबीर दास जी साधना करते थे।- पीएम मोदी

# आदरणीय प्रधानमंत्री जी की कृपा से हमारी सरकार ने स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत उत्तर प्रदेश में 72 लाख से अधिक व्यक्तिगत शौचालयों का निर्माण कराया गया।- सीएम योगी

# आपने विगत 4 वर्षों के अंदर देखा होगा कि आज भारत के अंदर विश्वास का एक वातावरण पनपा है। आज देश के अंदर हर क्षेत्र में विकास ने एक नई ऊंचाइयां प्राप्त की है। आज भारत ने दुनिया में सबसे तेज उभरती हुई अर्थव्यवस्था में अपना स्थान बनाया है।- सीएम योगी

# आदरणीय प्रधानमंत्री जी की कृपा से हमारी सरकार ने उत्तर प्रदेश के ग्रामीण क्षेत्र में 8.85 लाख आवास और शहरी क्षेत्र में 4.12 लाख आवास बनाने का काम किया है।- सीएम योगी

# प्रधानमंत्री से जब प्रश्न किया गया कि देश का संचालन कैसे होगा तो उन्होंने स्पष्ट कहा 'हमारी सरकार किसी जाति, किसी मद, किसी सम्प्रदाय का नहीं बल्कि इस देश के गांव, गरीब, किसान, नौजवान, महिलाएं और इस देश के 125 करोड़ लोगों के जीवन स्तर को उठाने का कार्य करेगी।- सीएम योगी

2014 लोकसभा चुनाव के पूर्व इस देश के अंदर हमारे यशस्वी नेता के रूप में आदरणीय नरेद्र मोदी जी ने भी एक नारा दिया था 'सबका साथ, सबका विकास।- सीएम योगी

# आप सब जानते हैं कि यह वर्ष मध्यकालीन महान संत कबीरदास जी का निर्वाण वर्ष है। 500 वर्ष पूर्व इस महान संत ने रूढ़ियों के खिलाफ आवाज उठाई थी। उन्होंने कहा कि, हम वासी उस देश के जहाँ जात वरन कुल नाई।- सीएम योगी

# मैं आज मगहर की इस धरती पर देश के यशस्वी प्रधानमंत्री आदरणीय नरेंद्र मोदी जी का स्वागत और अभिनंदन करता हूं।- सीएम योगी

# पीएम मोदी ने  मगहर में संत कबीरदास अकादमी का शिलान्यास किया

# मगहर में संत कबीर की मजार पहुंचे पीएम मोदी

# प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संत कबीर मजार पर चढ़ाई चादर

# पीएम मोदी कबीर अकादमी का शिलान्यास करेंगे

और पढ़ें: पाकिस्तान के NSA नसीर खान जंजुआ ने सरकार से मतभेदों को लेकर दिया इस्तीफा

नरेंद्र मोदी वहां एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे। बीजेपी इस कार्यक्रम को 2019 के लोकसभा चुनावों के मद्देनजर प्रचार की शुरुआत के रूप में देख रही है। 

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार की देर शाम को जाकर हेलिकॉप्टर से मगहर पहुंच कर कार्यक्रम की तैयारियों और पीएम की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया।

पीएम मोदी की यात्रा को देखते हुए पूरे मगहर को पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया है और पूरे जिले में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं।

प्रधानमंत्री के दौरे को लेकर यूपी सरकार के अधिकारी और बीजेपी कार्यकर्ता कई दिनों से कार्यक्रम की तैयारी में जुटे हुए थे।

और पढ़ें: बंद होगी आतंक की फंडिंग, FATF में ब्लैक लिस्ट होने से बचने के लिए पाकिस्तान लाएगा 26 सूत्रीय ऐक्शन प्लान