logo-image
ओडिशा नाव हादसे में मरने वालों की संख्या हुई सात, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी Punjab: संगरूर जेल में धारदार हथियार से हमला, दो कैदियों की मौत और 2 घायल Punjab: कांग्रेस को झटका, तेजिंदर सिंह बिट्टू ने छोड़ी पार्टी, बीजेपी में होंगे शामिल Karnataka: बेंगलुरु में विरोध प्रदर्शन पहले पुलिस ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया मध्य प्रदेश के सीएम मोहन यादव की मौजूदगी में कई कांग्रेस नेता और कार्यकर्ता बीजेपी में शामिल कर्नाटक: पुलिस ने कांग्रेस नेता रिजवान अरशद और रणदीप सिंह सुरजेवाला को हिरासत में लिया पंजाब में कांग्रेस को एक और बड़ा झटका पूर्व सांसद संतोख सिंह चौधरी की पत्नी करमजीत कौर आज दिल्ली में बीजेपी में शामिल हो गईं.

Windows 10 का अक्टूबर अपडेट Chrome, Firefox के खिलाफ नहीं : रिपोर्ट

माइक्रोसॉफ्ट द्वारा चलाए जा रहे एक परीक्षण फीचर में विंडोज 10 इनसाइडर्स को क्रोम और फायरफॉक्स इंस्टाल नहीं करने की चेतावनी दी गई है।

Updated on: 13 Sep 2018, 05:23 PM

सैन फ्रांसिस्को:

माइक्रोसॉफ्ट द्वारा चलाए जा रहे एक परीक्षण फीचर में विंडोज 10 इनसाइडर्स को क्रोम और फायरफॉक्स इंस्टाल नहीं करने की चेतावनी दी गई है, हालांकि कंपनी ने कहा है कि अक्टूबर में जारी किए जाने वाले वास्तविक अपडेट में ऐसी कोई बात नहीं होगी। द वर्ज की रिपोर्ट में बुधवार देर रात कहा गया, 'माइक्रोसॉफ्ट की योजना की जानकारी रखने वाले सूत्रों का कहना है कि यह खास चेतावनी अक्टूबर में जारी होने वाले अंतिम अपडेट में नहीं होगी।'

नवीनतम विंडोज 10 अपडेट के बाद यूजर्स ने जब क्रोम या फायरफॉक्स को रन कराना चाहा तो यह लिखा हुआ आया कि आपके पास विंडोज 10 के लिए अधिक तेज और अधिक सुरक्षित ब्राउसर माइक्रोसॉफ्ट एज हैं।

और पढ़ें: Google का मेलिंग ऐप 'इनबॉक्स' जल्द हो जाएगा बंद, कंपनी ने किया ऐलान

रिपोर्ट में कहा गया कि इससे पहले माइक्रोसॉफ्ट ने अपने पिछले पुश नोटिफिकेशन में क्रोम यूजर्स को उसे छोड़कर एज अपनाने को लेकर ललचाया था और फाइल एक्सप्लोरर में वनड्राइव के विज्ञापन चलाए थे और विंडोज 10 में कई सारे एप्स को प्रीलोड कर दिया था।