logo-image

लॉन्‍च हुए नए iPhone के फीचर्स को टक्‍कर दे रहे हैं ये 5 सस्ते स्मार्टफोन, एक तिहाई कीमत में उपलब्ध

अगर आप मार्केट में नया iPhone खरीदना चाहते हैं तो इसकी कीमत आपके बजट के हिसाब से सही नहीं या कह सकते हैं कि कीमत ज्यादा हो सकती है.

Updated on: 14 Sep 2018, 10:04 AM

नई दिल्ली:

अगर आप मार्केट में नया iPhone खरीदना चाहते हैं तो इसकी कीमत आपके बजट के हिसाब से सही नहीं या कह सकते हैं कि कीमत ज्यादा हो सकती है. तो भारतीय बाजार में ऐसे कई स्मार्टफोन है जो iPhone के फीचर्स के बराबर है और कीमत में भी काफी किफायती है.
आइए जानते हैं ऐसे ही कुछ 5 स्मार्टफोन के बारे में जो फीचर्स में iPhone को भी देते हैं टक्करः

Asus Zenfone 5Z
Asus Zenfone 5Z

आसुस का यह लेटेस्ट स्मार्टफोन Zenfone 5Z भारत में फ्लिपकार्ट के जरिए एक्सक्लूसिवली बेचा जा रहा है. इस स्मार्टफोन में 6GB/8GB RAM के साथ स्नैपड्रैगन 845 SoC है. फोन में 6.2इंच फुल HD+ एज टू एज नॉच डिस्प्ले के साथ बैक पर ड्यूल कैमरा सेटअप है. फोन में 12MP का प्राइमरी सेंसर और 8MP का सेकंडरी सेंसर है. आसुस जेनफोन 5Z वेरिएंट के 6GB रैम और 64GB स्टोरेज की कीमत 29,999 रुपये और 8GB रैम और 128GB स्टोरेज की कीमत 32,999 रुपये है. 8GB रैम और 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 36,999 रुपये है.

LG G7+ ThinQ
LG G7+ ThinQ

दक्षिण कोरियाई कंपनी एलजी (LG) ने अपने नए स्मार्टफोन LG G7+ ThinQ को भारत में लॉन्च कर दिया है. कंपनी ने भारत में इस स्मार्टफोन की कीमत 39,990 रुपए रखी है और यह एक्सक्लूसिव रूप से फ्लिपकार्ट पर अवेलेबल होगा. कंपनी ने 6.1 इंच वाले इस स्मार्टफोन में QHD+ रिजॉल्यूशन के साथ फुल विजन सुपर ब्राइट डिस्प्ले दिया है. LG का यह स्मार्टफोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 845 चिपसेट पर आधारित है. यह 6GB रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज वेरियंट में आ रहा है.

फोटोग्राफी के लिए कंपनी ने इस स्मार्टफोन के रियर में दो कैमरे दिए हैं. इनमें से पहला f/1.9 अपर्चर वाला 16 मेगापिक्सल का सुपर वाइड एंगल वाला लेंस है, जिसका व्यू फील्ड 107 डिग्री है. जबकि, f/1.9 अपर्चर के साथ आने वाले 16 मेगापिक्सल के दूसरे रियर कैमरे में स्टैंडर्ड एंगल लेंस दिया है, जिसका व्यू फील्ड 71 डिग्री है. सेल्फी के लिए इसमें वाइड एंगल लेंस के साथ 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है.

iPhone X
iPhone X

iPhone X में OLED डिस्प्ले है. iPhone X में 5.8 इंच का बिना बेजल वाला डिस्प्ले दिया गया है जिसका रेजॉलूशन 1125x2436 पिक्सल है. कंपनी ने इसे सुपर रेटिना डिस्प्ले का नाम दिया है. इसमें 12 मेगापिक्सल के दो रियर कैमरे दिए गए हैं. इसकी डिस्प्ले 5.8 इंच की है. इसमें फ्रंट कैमरा 7 मेगापिक्सल का है. iPhone 8 प्लस की तरह ही यह भी 64GB और 256GB वैरिएट्स के साथ उपलब्ध है. इसमें एप्पल फोन के साथ डिजाइन एक्सेसरीज जिसमें लेदर और सिलिकॉन केस भी मिलेगा. इनकी कीमत 35,000 से शुरू है.

iPhone 6S
iPhone 6S

अगर आप iPhone 6S खरीदना चाहते हैं तो यह स्मार्टफोन 42,900 रुपये के प्राइस टैग पर लिस्टेड है. मौजूदा समय में 32GB वाला iPhone 6S 24 फीसदी डिस्काउंट के बाद 32,399 रुपये में उपलब्ध है. इस स्मार्टफोन पर 4,000 रुपये का कैशबैक मिल रहा है, ऐसे में इस स्मार्टफोन की कीमत घटकर 28,399 रुपये रह जाती है. iPhone 6S का रोज गोल्ड, गोल्ड और सिल्वर वैरिएंट इसी कीमत पर उपलब्ध है.

iPhone 7 प्लस
iPhone 7 प्लस

iPhone 7 प्लस वैरिएंट 17 फीसदी डिस्काउंट के बाद फिलहाल ई-कॉमर्स साइट पर 43,474 रुपये पर लिस्टेड है. iPhone 7 और iPhone 7 प्लस के कैमरे अपग्रेड किए गए हैं. iPhone 7 में 12 मेगापिक्सल कैमरा है, जो पिछले iPhone के मुकाबले 60 फीसदी ज्यादा तेज है.

iPhone 7 प्लस की बात करें तो इसमें ड्यूल कैमरा सेटअप है. इसके दोनों कैमरे 12 मेगापिक्सल हैं, मगर दोनों की फोकल लेंथ अलग है. सॉफ्टवेयर को भी खासतौर पर डिजाइन किया गया है, ताकि अलग फोकल लेंथ की मदद से अच्छे फोटो लिए जाएं. ये दोनों कैमरे एक ही यूनिट के तौर पर काम करते हैं. यूजर्स यह तय कर सकते हैं कि उन्हें वाइड ऐंगल से फोटो लेने हैं या टेलिफोटो लेंस से. iPhone 7 प्लस के कैमरे में 2x ऑप्टिकल जूमिंग की जा सकती है, जिससे दूर की तस्वीरें भी साफ ली जा सकती हैं. तस्वीर में आप देख सकते हैं कि ऑप्टिकल जूमिंग के बाद किस तरह से दूर खड़े शख्स की तस्वीर भी साफ नजर आ रही है.