logo-image

iPhone XR स्मार्टफोन लॉन्च, जानें इसकी कीमत और क्या है इसमें खास

एपल (Apple) कंपनी ने बुधवार रात को अपनी iPhone सीरीज के नए स्मार्टफोन लॉन्च किए. एपल कंपनी ने इस साल भी 2017 की तरह तीन नए iPhone iPhone XS, iPhone XS Max और iPhone XR स्मार्टफोन लॉन्च किए हैं.

Updated on: 13 Sep 2018, 09:04 AM

नई दिल्ली:

एपल (Apple) कंपनी ने बुधवार रात को अपनी iPhone  सीरीज के नए स्मार्टफोन लॉन्च किए. एपल कंपनी ने इस साल भी 2017 की तरह तीन नए iPhone iPhone XS, iPhone XS Max और iPhone XR स्मार्टफोन लॉन्च किए हैं.

iPhone XR को एपल पार्क कैंपस स्थित स्टीव जॉब्स थिएटर में पेश किया गया. iPhone XR में एज टू एज 6.1 इंच का एलसीडी पैनल है. इस स्क्रीन में डिस्प्ले नॉच भी है. एपल ने इसे लिक्विड रेटिना पैनल का नाम दिया है. हैंडसेट में ऐप्पल के ए12 बायोनिक चिप का इस्तेमाल हुआ है. iPhone XS और iPhone XS Max की तरह iPhone XR आउट ऑफ बॉक्स ios 12 पर चलेगा. स्मार्टफोन को 64 GB, 128 GB और 256 GB स्टोरेज वेरिएंट में उपलब्ध कराया गया है.

Apple iPhone XR की कीमतः

एपल iPhone XR की कीमत के बारे में बात करें तो भारत में 76,900 रुपये से इसकी कीमत शुरू होगी. यह कीमत 64 GB वेरिएंट की है. अमेरिकी मार्केट में इस फोन के 64 GB वेरिएंट की कीमत 749 डॉलर (लगभग 53,900 रुपये) है. 128 GB वेरिएंट को 799 डॉलर (लगभग 57,500 रुपये) और 256 GB वेरिएंट को 899 डॉलर (लगभग 64,700 रुपये) में बेचा जाएगा. iPhone XR की प्री-ऑर्डर बुकिंग 19 अक्टूबर से शुरू होगी. मार्केट में इसे 26 अक्टूबर से उपलब्ध करा दिया जाएगा.

और पढ़ेंः iPhone X बना एप्पल का सबसे ज्यादा कमाई कराने वाला मॉडल

iPhone XR फीचरः

कैमरे की बात करें तो इसमें 12 मेगापिक्सल का एक कैमरा दिया गया है. इसका अपर्चर एफ/1.8 है. रियर सेंसर क्वाड-एलईडी ट्रू टोन फ्लैश और ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइज़ेशन के साथ आता है. फ्रंट पैनल पर एफ/2.2 अपर्चर वाला 7 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है.

डुअल-सिम डुअल स्टैंडबाय स्मार्टफोन iPhone XR आउट ऑफ बॉक्स आईओएस 12 पर चलेगा. इसमें 6.1 इंच का (828x1792 पिक्सल) एलसीडी रेटिना डिस्प्ले है. डिस्प्ले के ऊपरी हिस्से में नॉच है जिसमें ट्रूडेप्थ कैमरा सिस्टम को जगह मिली है.

इसमें 3डी टच सपोर्ट नहीं है. नया मॉडल हैप्टिक टच से लैस है. iPhone Xआर में ऐप्पल के अपने ए12 बायोनिक प्रोसेसर का इस्तेमाल हुआ है. इसके बारे में 30 प्रतिशत तेज़ ऐप लॉन्च टाइम का दावा किया गया है.

और पढ़ें: iPhone यूजर्स के लिए खुशखबरी, अगला मॉडल ड्युल सिम के साथ हो सकता है लॉन्च

iPhone XR हैंडसेट के तीन विकल्प 64 GB, 128 GB और 256 GB में उपलब्ध हैं. यह फोन 7000 सीरीज़ एरोस्पेस-ग्रेड एल्यूमीनियम बिल्ड वाला है. इस फोन को आईपी67 रेटिंग मिली है.