logo-image

iPhone X बना एप्पल का सबसे ज्यादा कमाई कराने वाला मॉडल

आईफोन एक्स की तुलना में आईफोन 6 की बिक्री लांच होने के पहले दस महीनों में 3 करोड़ अधिक हुई है।

Updated on: 13 Sep 2018, 06:30 AM

सैन फ्रांसिस्को:

इस साल अगस्त तक कुल 6.3 करोड़ स्मार्टफोन की बिक्री के साथ एप्पल का आईफोन एक्स मॉडल कंपनी के लिए सबसे ज्यादा राजस्व और लाभ कमाने वाला मॉडल बन गया है। काउंटरप्वाइंट रिसर्च की एक रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई। हालांकि आईफोन एक्स की कुल बिक्री आईफोन 6 से कम रही है, जोकि कंपनी का अब तक का सबसे सफल डिवाइस है, जो कि लांच के बाद समान अवधि में आईफोन एक्स की तुलना में ज्यादा बिका है। लेकिन कंपनी को ज्यादा कमाई आईफोन एक्स मॉडल से हुई है।

आईफोन एक्स की तुलना में आईफोन 6 की बिक्री लांच होने के पहले दस महीनों में 3 करोड़ अधिक हुई है। लेकिन आईफोन कम बिकने के बावजूद कंपनी को तगड़ी कमाई करवा रहा है।

और पढ़ें: iPhone यूजर्स के लिए खुशखबरी, अगला मॉडल ड्युल सिम के साथ हो सकता है लॉन्च

काउंटरप्वाइंट की 'मार्केट मॉनिटर' रिपोर्ट के मुताबिक कंपनी को आईफोन 6 की दस महीनों तक की गई बिक्री से जितनी कमाई हुई, उतनी कमाई आईफोन एक्स मॉडल की छह महीनों की बिक्री से ही हो गई।

काउंटरप्वाइंट ने कहा, 'एप्पल के ट्रिलियन डॉलर की दुनिया की पहली कंपनी बनने में आईफोन एक्स की बिक्री की बड़ी भूमिका है।'