logo-image

रक्षाबंधन के मौके पर इन मिठाइयों से कराए भाई का मुंह मीठा

बहनें रक्षाबंधन के मौके पर भाइयों को कउच मिठाई खिलाकर और त्योहार को यादगार बना सकते हैं।

Updated on: 06 Aug 2017, 02:20 PM

नई दिल्ली:

देशभर में सोमवार का मनाए जा रहे रक्षाबंधन के पर्व को अलग तरह की मिठाइयों और अनोखे तोहफों से खास बनाया जा सकता है। बहनें रक्षाबंधन के मौके पर भाइयों को कउच मिठाई खिलाकर और त्योहार को यादगार बना सकते हैं।

IANS के इनपुट के साथ

इसे भी पढ़ें: आलू, पनीर के नहीं इस बारिश में ले कॉर्न पकौड़ों का मजा

बाल मिठाई
बाल मिठाई

बाल मिठाई खासतौर पर अलमोड़ा और मसूरी की सबसे मशूहर मिठाई है। यह भूरे रंग की चॉकलेटी मिठाई है। इसे भुने हुए खोए, देशी घी, खसखस और चीनी से बनाया जाता है। इस मिठाई की खास बात यह है कि इसे इतनी देर तक पकाया जाता है कि खोया चॉकलेट जैसा हो जाता है, जिसके बाद इसे खसखस से सजाया जाता है।

तिरुनेलवेली हलवा
तिरुनेलवेली हलवा

दक्षिण भारतीय हलवा तिरुनेलवेली की खासियत है। यह मिठाई पहली बार 1800 के मध्य में बनाई गई थी और अब यह राज्य के बाकी हिस्सों में भी काफी लोकप्रिय हो चुकी है।
गेहूं, काजू और चीनी के अलावा इसमें गाय का शुद्ध घी और थामिराभरानी नदी के पानी का प्रयोग किया जाता है।

मोतीचूर के लड्डू
मोतीचूर के लड्डू

मोतीचूर के लड्डू तो बच्चों से लेकर बूढ़ों तक सबको बेहद पंसद होते है। ये लड्डू बडे़ ही स्‍वादिष्‍ट और सस्‍ते होते हैं। ऐसे में ऐसे में अगर भाई खुश करना हो तो इसे बनाना बिल्‍कुल भी ना भूलें।

मोहनथाल
मोहनथाल

मोहनथाल एक जानी मानी मिठाई है जो कि भुने हुए बेसन, घी और मेवे मिला कर बनाई जाती है। यह मिठाई हर त्‍योहार की शान होती है।