logo-image

Fifa World Cup 2018: इस बार विश्वकप में टूट गया ये रिकॉर्ड

ईरान और पुर्तगाल के बीच खेले गए फीफा विश्व कप मैच में विश्व कप टूर्नामेंट के पेनाल्टी किक के पिछले सभी रिकॉर्ड टूट गए।

Updated on: 26 Jun 2018, 03:56 PM

नई दिल्ली:

ईरान और पुर्तगाल के बीच खेले गए फीफा विश्व कप मैच में विश्व कप टूर्नामेंट के पेनाल्टी किक के पिछले सभी रिकॉर्ड टूट गए। वेबसाइट 'ईएसपीएन' की रिपोर्ट के अनुसार, सोमवार रात खेले गए मैच में इस टूर्नामेंट की 19वीं पेनाल्टी किक का इस्तेमाल किया गया, जो पिछले सभी संस्करणों की तुलना में सबसे अधिक है।

ईरान और पुर्तगाल के बीच खेले गए मैच के दूसरे हाफ में वीडियो असिस्टेंट रैफरी (वीएआर) की मदद से पुर्तगाल को पेनाल्टी पर गोल करने का मौका मिला, जो इस टूर्नामेंट की 19वीं पेनाल्टी थी। हालांकि, स्टार खिलाड़ी क्रिस्टियानो रोनाल्डो इसे गोल में तब्दील नहीं कर पाए। इसके साथ ही पेनाल्टी किक के पुराने रिकॉर्ड टूट गए।

चार साल पहले ब्राजील में आयोजित हुए फीफा विश्व कप के 20वें संस्करण में कुल 13 पेनाल्टी किक मिली थी। इसके अलावा 1990 में 18 पेनाल्टी किक मिली थी।

इस साल पेनाल्टी किक के रिकॉर्ड के टूटने में वीएआर की भी अहम भूमिका रही है। वीएआर के जरिए भी तक सात पेनाल्टी दी जा चुकी हैं।

और पढ़ें: Fifa World Cup: फीफा ने स्विट्जरलैंड के तीन खिलाड़ियों पर लगाया जुर्माना