logo-image

गर्मियों में सही कपड़ों का करें चयन.. ऐसे दिखें कूल और स्टाइलिश

ऐसे कपड़ों का चयन करें, जिससे तेज धूप में भी आपको सहजता महसूस हो।

Updated on: 20 Apr 2017, 03:24 PM

नई दिल्ली:

गर्मियां दस्तक दे चुकी हैं और ऐसे में फैशनेबल होने के साथ ही सहजता को ध्यान में रखकर कपड़े पहनने चाहिए। ऐसे कपड़ों का चयन करें, जिससे तेज धूप में भी आपको सहजता महसूस हो। रंगृति ब्रांड के व्यापार प्रमुख राजेश जैन और डिजाइनर सुमोना पारेख ने गर्मियों में पहने जाने वाले कपड़ों के संबंध में ये सुझाव दिए हैं:

- गर्मियों में हल्के रंगों के साथ ही चमकीले, गहरे रंग के कपड़े भी पहनें, इससे अपको स्टाइलिश लुक मिलेगा।

- आप एक ही रंग के पैंट के साथ प्रिंट वाला टॉप या एक ही रंग के टॉप के साथ प्रिंट वाला स्कर्ट पहन सकती हैं।

ये भी पढ़ें: गर्मी की छुट्टियां मनाने जाने से पहले इन बातों का रखें खास ध्यान

- दुपट्टा, स्कॉर्फ के साथ आप खुद को सोबर लुक दे सकती हैं, दो विपरीत रंगों का दुपट्टा या स्कार्फ पेस्टल (हल्के) रंग के कपड़ों के ऊपर खूब खिलते हैं।

- नैचुरल फैब्रिक से बने लाइट लेयर वाले कपड़े गर्मियों में तेज धूप में मददगार साबित होते हैं। पलाजो के ऊपर ऐसमेट्रिकल जैकेट पहनकर आप स्मार्ट लुक पा सकती है।

- कैजुअल लुक के लिए आप कुर्ती के ऊपर स्लिम फिट पैंट या शॉर्ट कुर्ती के ऊपर फूलों के प्रिंट वाले पलाजो पहन सकती हैं।

ये भी पढ़ें: ये 5 एप ट्रैवेल के शौकीनों के लिए हैं जरूरी, ट्रिप को बनाएंगे मजेदार

- आप जींस के ऊपर भी लंबा स्ट्रेट कुर्ता या शॉर्ट कुर्ता पहन सकती हैं, इससे आपको अलग लुक मिलेगा।

- स्टैपलेस टॉप गर्मियों में चलन में रहेंगे। लड़कियों को यह टॉप्स बेहद भा रहे हैं, इससे आपको बेहद स्टाइलिश और खूबसूरत लुक मिलता है।

(IPL 10 की खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें)