logo-image

Mouni Roy: 'ब्रह्मास्त्र' की शूटिंग के दौरान शाहरुख को देख लाइन्स भूल गईं थी मौनी रॉय, फिर क्या हुआ?

मौनी रॉय ने इंटरव्यू के दौरान ब्रह्मास्त्र: पार्ट वन-शिवा के पहले दिन को याद किया, उन्होंने कहा था मुझे लाइन्स एकदम याद हो जाती हैं. साथ ही उन्होंने शाहरुख खान से अपनी पहली मुलाकात को भी साझा किया.

Updated on: 03 Nov 2023, 08:16 PM

नई दिल्ली:

मौनी रॉय (Mouni Roy) ने ब्रह्मास्त्र: पार्ट वन-शिवा में जुनून के रूप में शानदार प्रदर्शन किया. अयान मुखर्जी निर्देशित फिल्म में एक्ट्रेस के खलनायक अवतार ने दिल जीत लिया. हाल ही में, मौनी एक बातचीत के लिए शामिल हुईं और ब्रह्मास्त्र (Brahmastra) के लिए शाहरुख खान के साथ शूटिंग को याद किया. एक्ट्रेस ने शाहरुख की जमकर तारीफ की. बता दें मौनी टेम्पटेशन आइलैंड की मेजबानी करेंगी, इस दौरान इंटरव्यू में उनसे पूछा गया कि क्या शाहरुख के साथ काम करने के दौरान उन्हें शाहरुख ने 'प्रलोभित' किया था और उन्होंने जवाब देते हुए कहा, 'नहीं, मैं आश्चर्यचकित थी.'

ब्रह्मास्त्र के पहले दिन क्या हुआ था मौनी के साथ

मौनी रॉय ने आगे कहा, मुझे पहला दिन याद है, आमतौर पर मैं अपनी पंक्तियों में अच्छी हूं और मैं उन्हें जल्दी याद कर लेती हूं और एडी ने आकर मुझसे पूछा, 'मैम, क्या आपने अपनी लाइनें पूरी कर ली हैं?' मैंने कहा, 'हां' और फिर, मैं सेट पर गई और मैंने उन्हें (शाहरुख खान) देखा. एक्ट्रेस ने आगे कहा, “पहले रिहर्सल टेक में मैं अपनी पहली पंक्ति भूल गई क्योंकि जब मैं शाहरुख के सामने खड़ी होती हूं तो यह एक अनोखा अनुभव होता है, लेकिन वह प्यारे हैं. वह अब तक का सबसे बुद्धिमान, दयालु और सबसे अद्भुत व्यक्ति हैं.''

ये भी पढ़ें-टीवी एक्ट्रेस कनिका माहेश्वरी ले रही पति से तलाक, तोड़ा 11 साल का रिश्ता

मौनी ने शेयर किया अनुभव

 मौनी (Mouni Roy) के काम की अगर बात करें तो उन्हें जुनून के रूप में देखना अद्भुत था. फिल्म में एक्ट्रेस को उनकी परफॉर्मेंस के लिए खूब प्यार मिला. दर्शकों की प्रतिक्रियाओं को याद करते हुए मौनी ने कहा, “मुझे इस तरह की रिएक्शन की उम्मीद नहीं थी. मैंने सोचा था कि लोग इसे पसंद करेंगे, लेकिन यह भी था कि मेरी कपड़े अजीब थे और मुझे शुद्ध हिंदी में बात करनी थी, इसलिए मुझे नहीं पता था कि लोग भूमिका को कैसे स्वीकार करेंगे, लेकिन मैं बहुत खुश थी, यह कम ही होगा जब मैं दर्शकों की प्रतिक्रिया को समझा, समीक्षाएं पढ़ीं. तो, यह एक ऐसा चरित्र था जिससे सर्वसम्मति से हर कोई नफरत करना पसंद करता था. जब ऐसा कुछ होता है, तो यह आपके मन में बहुत कृतज्ञता जगाता है. मैं अभिभूत थी."ब्रह्मास्त्र में मौनी और शाहरुख खान के अलावा आलिया भट्ट, रणबीर कपूर, अमिताभ बच्चन और नागार्जुन भी थे. वहीं इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा-खासा क्लेकशन किया था, लोगों को फिल्म की कहानी से लेकर कैरेक्टर की एक्टिंग खूब पसंद आई.