logo-image

चालापति राव की महिलाओं पर टिप्पणी अपमानजनक: नागार्जुन

चालापति राव के इस बयान के बाद सोशल मीडिया पर राव की चौतरफा आलोचना की गई।

Updated on: 24 May 2017, 02:00 PM

चेन्नई:

अभिनेता अक्कीनेनी नागार्जुन ने दक्षिण भारतीय फिल्मों के अनुभवी अभिनेता चालापति राव द्वारा महिलाओं पर की गई टिप्पणी को अपमानजनक करार दिया। राव ने कहा था कि 'महिलाएं बिस्तर पर बेहतरीन साथी होने के लिए उपयुक्त हैं।'

नागार्जुन ने ट्विटर पर कहा, 'मैं फिल्मों और व्यक्तिगत रूप से हमेशा महिलाओं का सम्मान करता हूं। मैं निश्चित तौर पर चालापति राव की अपमानजनक टिप्पणी से सहमत नहीं हूं।'

नागार्जुन के बेटे नागा चैतन्य की आगामी तेलुगू फिल्म 'रारंडोई वेदुका चुड्डम' के ऑडियो लांच पर चालापति राव से जब लोगों के जीवन में महिलाओं की भूमिका के बारे में पूछा गया, तो उन्होंने कहा, 'महिलाएं बिस्तर पर अच्छी साथी के रूप में उपयुक्त हैं।'

ये भी पढ़ें: जहीर खान और सागरिका की सगाई... लेकिन सोशल मीडिया पर छा गए विराट कोहली और अनुष्का शर्मा

चालापति राव (फाइल फोटो)
चालापति राव (फाइल फोटो)

उनके इस बयान के बाद सोशल मीडिया पर राव की चौतरफा आलोचना की गई। कल्याण कृष्ण द्वारा निर्देशित 'रारंडोई वेदुक चुड्डम' शुक्रवार को रिलीज होगी। इसमें राकुल प्रीत सिंह भी प्रमुख भूमिका में हैं।