logo-image

रजनीकांत ने 'काला करिकालन' की शूटिंग शुरू की, मुंबई में एक हफ्ते तक रहेंगे

फिल्म के बाकी हिस्से की शूटिंग चेन्नई में होगी, जहां मुंबई की धारावी बस्ती की नकल के लिए सेट तैयार किया गया है।

Updated on: 28 May 2017, 07:37 PM

मुंबई:

सुपरस्टार रजनीकांत की अगली तमिल फिल्म 'काला करिकलन' की शूटिंग रविवार से शुरू हो गई है।

फिल्म यूनिट के एक सूत्र ने एजेंसी को बताया, 'रजनीकांत सर ने भी शूटिंग शुरू कर दी है, वह कल शाम ही चेन्नई से मुंबई आ गए थे। यह एक हफ्ते का कार्यक्रम होगा, जहां मुंबई की पृष्ठभूमि वाले कुछ दृश्यों की शूटिंग की जाएगी।'

मुंबई के बाद चेन्नई में होगी शूटिंग

फिल्म के बाकी हिस्से की शूटिंग चेन्नई में होगी, जहां मुंबई की धारावी बस्ती की नकल को तैयार किया गया है।

पांच करोड़ के बजट की है फिल्म

एक सूत्र ने बताया, 'यह पांच करोड़ रुपये के बजट की फिल्म है। धारावी बस्ती की नकल को फिल्म के लिए बनाया गया है। फिल्म का प्रमुख हिस्सा यहां शूट होगा।'

ये भी पढ़ें: अमिताभ बच्चन के ट्विटर पर हुए 2.70 करोड़ फॉलोअर्स, शाहरुख-सलमान को पछाड़ा

रजनीकांत निभाएंगे गैंगस्टर का रोल

अटकलें हैं कि 'कबाली' के बाद रजनीकांत एक बार फिर गैंगस्टर की भूमिका निभा सकते हैं। बताया जाता है कि इस फिल्म में हुमा कुरैशी मुख्य नायिका की भूमिका में हैं, जबकि अंजलि पाटिल और साक्षी अग्रवाल भी अहम किरदारों में हैं।

 

Mindblasting @superstarrajini #Kaala first look . Fantastic . Superstar SuperbSTAR ... All rounder Star #Rajinikanth sir

A post shared by SingH VijendrA (@akshaykolhapurfan) on May 26, 2017 at 12:04am PDT

धनुष निर्मित फिल्म में संगीत संतोष नारायण का है। बता दें कि धनुष, रजनीकांत के दामाद हैं।

ये भी पढ़ें: अगर आप बच्चों के साथ करते है स्मार्टफोन का इस्तेमाल तो हो जाइये सावधान