logo-image

'बाहुबली 2' के ये बेस्ट 8 डायलॉग्स आपको प्रभाष, अनुष्का और राजामौली को बना देंगे दीवाना

अमरेंद्र बा​हुबली यानि में माहिष्मति की असंख्य प्रजा और उनके धर्म, मान और प्राण की रक्षा करूंगा और लिए मुझे अपने प्राणों की आहूति भी देनी पड़े, तो मैं पीछे नहीं हटूंगा। राजमाता शिवगामी देवी को साक्षी मानकर मैं ये शपथ लेता हूं।

Updated on: 29 Apr 2017, 11:06 AM

नई दिल्ली:

भारतीय सिनेमा के इतिहास में अपने करिश्माई अवतार के लिए 'बाहुबली' और 'बाहुबली 2' का नाम दर्ज हो गया है। डायरेक्टर एसएस राजामौली की फिल्म को देखने के लिए न केवल देश, बल्कि विदेश में भी दर्शकों ने 2 साल का लंबा इंतजार किया है।

फिल्म देखने के बाद हर कोई इसकी तारीफों के पुल बांध रहा है। फिल्म क्रिटिक से लेकर हर कोई फिल्म की सराहना कर रहा है। फिल्म का एक एक डायलॉग आपके रोंगटे खड़े कर देगा।

वहीं हॉलीवुड की फिल्में भी बाहुबली के आगे पानी भरती नजर आईं। आइए आपको बताते हैं फिल्म के बेस्ट डायलॉग्स के बारें में जिन्हें सुनने के बाद कोई भी अपने आपको फिल्म देखने से नहीं रोक पाएंगे।

और पढ़ें: बाहुबली 2 मूवी रिव्यू: प्रभास और अनुष्का शेट्टी की शानदार लव स्टोरी- कटप्पा, बाहुबली ने दिए सभी सवालों के जवाब

1. अमरेंद्र बा​हुबली यानि मैं माहिष्मति की असंख्य प्रजा और उनके धर्म, मान और प्राण की रक्षा करूंगा और लिए मुझे अपने प्राणों की आहूति भी देनी पड़े, तो मैं पीछे नहीं हटूंगा। राजमाता शिवगामी देवी को साक्षी मानकर मैं ये शपथ लेता हूं।

2. बाहुबली कटप्पा से- जब तक तुम मेरे साथ हो मामा मुझे मारने वाला पैदा नहीं हुआ मामा।

3. बाहुबली कुताल की रानी के भाई कुमार वर्मा से- समय हर कायर को शूरवीर बनने को मौका देता है। आज साबित कर दो अपने आपको।

और पढ़ें: 'बाहुबली 2' की धमाकेदार ओपनिंग, पहले ही दिन तोड़ा इस फिल्म का रिकॉर्ड

4. देवसेना से शिवगामी- हर क्षत्रिय महिला को अपना पति चुनने का अधिकार है आप बिना मेरी सहमति के मेरा वर नहीं चुन सकती हैं।

5. शिवगामी से देवसेना- बाहुबली की महानता को समझकर तुम आकाश से ऊंची हो गई और जिसको मैंने दूध पिलाया उसे मारकर मैं तुम्हारे चरणों में आ गई हूं।

और पढ़ें: BookMyShow पर 'बाहुबली 2' ने तोड़ा खुद का रिकॉर्ड, हर एक सेकेंड में बिकीं 12 टिकटें

6. शिवगामी प्रजा से- बाहुबली नहीं रहे, अब से महेंद्र बाहुबली होंगे आपके राजा।

7. देवसेना बाहुबली से- ये हाथ किसी योद्धा का ही हो सकता है। एक क्षत्रिय कन्या इसे पहचानने में भूल नहीं कर सकती है।

8. बाहुबली ​देवसेना से- महिला की इज्जत पर हाथ डालने वाले की ऊंगलियां नहीं सिर काटना चाहिए।

खैर, इसमें कोई दो राय नहीं है कि इन 8 डायलॉग को पढ़ने के बाद आपमें फिल्म को देखने की उत्सुकता जाग ही गई होगी।

(IPL 10 की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें)