logo-image

अक्षय कुमार की फिल्म 'टॉयलेट एक प्रेम कथा' की शूटिंग पूरी, इस दिन होगी रिलीज

डायरेक्टर श्री नारायण सिंह की फिल्म में अक्षय कुमार के साथ भूमि पेडनेकर और अनुपम खेर भी अहम भूमिका में हैं।

Updated on: 21 Feb 2017, 04:56 PM

नई दिल्ली:

जॉली अक्षय कुमार और भूमि पेडनेकर की अपकमिंग फिल्म टॉयलेट-एक प्रेम कथा की शूटिंग पूरी हो चुकी है। अक्षय ने ट्विटर पर फिल्म की एक तस्वीर को शेयर करते हुए लिखा, 'टॉयलेट एक प्रेम कथा' फिल्म की शूटिंग खत्म और आपके लिए ये तस्वीर शेयर कर रहा हूं। केशव और जया की ये यूनिक लव स्टोरी 2 जून को सिनेमाघरों में आ रही है।'

डायरेक्टर श्री नारायण सिंह की फिल्म में अक्षय कुमार के साथ भूमि पेडनेकर और अनुपम खेर भी अहम भूमिका में हैं।

बता दें इस फिल्म पर इससे पहले विवाद भी हो चुका है। मथुरा के संतों ने अक्षय कुमार की शादी का विरोध जताया था। फिल्म में अक्षय कुमार की बारात बरसाने जाती है, जबकि लोगों का कहना है 5000 वर्षों से न तो बरसाने से कोई विवाह नंद गांव में हुआ है और न ही नंद गांव से बरसाने में कोई विवाह हुआ है।

संतों ने कहा, 'यह फिल्म यहां की परम्पराओं के विपरीत है।' उनका कहना है कि भगवान कृष्ण और राधा ने प्रेम का संदेश पूरी दुनिया को दिया है। उस प्रेम को टॉयलेट से जोड़ा जा रहा है, जिसका विरोध संत और लोगों द्वारा किया जा रहा है।'

फिल्म 'टॉयलेट एक प्रेम कथा' प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के स्वच्छता अभियान से प्रेरित है। जिसमें कॉमेडी के साथ सफाई पर ध्यान नहीं देने वालों पर व्यंग भी कसती है।

ये भी पढ़ें, अक्षय की फिल्म का विरोध जारी, 'टॉयलेट एक प्रेम कथा' के डायरेक्टर की जीभ काटने वाले को 1 करोड़ का इनाम