logo-image
लोकसभा चुनाव

Lok Sabha Election: लोकसभा चुनाव के बीच AAP ने जारी किया नया मी​म वीडियो, केंद्र पर कसा तंज

आम आदमी पार्टी ने पीएम के बयान पर चुटकी लेते हुए एक नया मी​म वीडियो जारी किया है, कहा- हमने सुना है कि आप मीम्स का आनंद लेते हैं

Updated on: 07 May 2024, 11:37 PM

नई दिल्ली:

आम आदमी पार्टी ने पीएम पर चुटकी लेते हुए एक नया मीम वीडियो जारी किया है. इस पर पार्टी ने केंद्र सरकार पर तंज कसा है. इस एनिमेटेड वीडियो में पीएम जेडीएस नेता प्रज्वल रेवन्ना के साथ डांस करते नजर आए. इस पर आप ने तंज कसते हुए कहा कि हजारों महिलाओं से ज्यादती करने के बाद जर्मनी भागा एनडीए का उम्मीदवार प्रज्वल रेवन्ना का खुद पीएम ने चुनाव प्रचार किया. आप ने लिखा, “हमने सुना है कि आप मीम्स का आनंद लेते हैं! यहां आपके लिए एक मीम है.” 

 

इस तरह के वीडियो चेहरे पर मुस्कान लाने का काम करते हैं

आपको बता दें कि सोशल मीडिया पर एक एनिमेटेड वीडियो सामने आया है. इसमें पीएम नरेंद्र मोदी नृत्य करते दिख रहे हैं. पीएम ने इस वीडियो की तारीफ की और कहा कि चुनाव की गहमा-गहमी के बीच इस तरह के वीडियो चेहरे पर मुस्कान लाने का काम करते हैं. यह वीडियो ‘एथीस्ट कृष्णा' के अकाउंट से पोस्ट किया गया है और इसमें लिखा है,‘‘यह वीडियो पोस्ट कर रहा हूं क्योंकि मैं जानता हूं कि ‘‘द डिक्टेटर'' मुझे इसके लिए गिरफ्तार नहीं करेंगे.'' पीएम ने इसे दोबारा से रीट्वीट किया और इसे पोस्ट करते कहा, ‘‘आप सभी की तरह मुझे भी खुद को नृत्य करते हुए देखकर काफी आनंद आया. चुनाव की गहमा-गहमी तरह की रचनात्मकता वास्तव में आनंददायक होती है.''

ये भी पढ़ें: Lok Sabha Election: तीसरे चरण में कुल 61.45 प्रतिशत मतदान, सबसे ज्यादा असम में पड़े वोट

भाजपा और इंडी गठबंधन में कड़ी टक्कर

तीसरे चरण का मतदान आज खत्म हो गया है. 93 सीटों पर 1331 उम्मीदवारों की किस्मत ईवीएम में कैद हो चुकी है. अभी 4 चरण बाकी हैं. दिल्ली में सात सीटों को लेकर भाजपा और इंडी गठबंधन में कड़ी टक्कर देखने को मिल रही है. भाजपा ने अपने 40 स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी है. वहीं इं​डी गठबंधन में कांग्रेस और AAP मिलकर  प्रचार कर रही हैं. यहां पर एक-एक सीट को लेकर सभी पार्टियां दमखम दिखा रही हैं. इस दौरान राजनेताओं की बयानबाजी का दौर जारी है. आगे के चरणों के लिए सभी पार्टियां प्रचार कर रही हैं.