logo-image

न्यूज नेशन और CGS की एग्जिट पोल में बीजेपी और कांग्रेस को इन क्षेत्रों में मिल रही इतनी सीटें, देखें पूरी लिस्ट

न्यूज नेशन और CGS की एग्जिट पोल में बीजेपी को पूर्ण बहुमत, कांग्रेस और JDS को इतनी सीटों का अनुमान

Updated on: 10 May 2023, 07:17 PM

नई दिल्ली:

Karnataka Election 2023 Exit Poll Result: कर्नाटक में विधानसभा चुनाव में मतदान खत्म हो चुका है. अब सबकी निगाहें 13 मई के नतीजों पर टिकी हैं, लेकिन इससे पहले 224 सीटों वाले कर्नाटक में एग्जिट पोल जारी हो गए हैं. न्यूज नेशन और CGS की एग्जिट पोल में बीजेपी को पूर्ण बहुमत दिखाया जा रहा है. बीजेपी को 114 सीटें, कांग्रेस को 86 और जेडीएस को 21 वहीं, अन्य के खाते में तीन सीटें आने की संभावना है. कर्नाटक में विकास, बेरोजगारी, भ्रष्टाचार, बजरंगबली समेत कई मुद्दे चुनाव में छाए रहे. 

मध्य कर्नाटक में कांग्रेस को 41 फीसदी वोट का अनुमान
न्यूज नेशन-सीजीएस के एग्जिट पोल में मध्य कर्नाटक में कांग्रेस को 23 में से 12 सीटें मिलने की संभावना है.  यानी कांग्रेस को 41 फीसदी वोट मिलने का अनुमान है, जबकि बीजेपी को यहां 35 प्रतिशत वोट मिलते नजर आ रहे हैं. जेडीएस को यहां 17 फीसदी वोट मिलने की संभावना है. वहीं, अन्य के खाते में 7 फीसदी वोट आने की उम्मीद हैं.

कर्नाटक विधानसभा चुनाव के एग्जिट पोल नतीजों और राजनीतिक विश्लेषण के लिए इस लिंक पर क्लिक करें

तटीय इलाके करावल में बीजेपी को 16 सीटें आने की संभावना

कर्नाटक के तटीय इलाके करावल में बीजेपी को 19 में से 16 सीट मिलने के आसार हैं.   कांग्रेस के खाते में 3 सीट जाती दिख रही है.

मैसूर में बीजेपी को 17 सीटें

मैसूर के 49 सीटों में बीजेपी को 17 और कांग्रेस को 16 सीटें मिलने का अनुमान है. 

बेंगलुरू के 78 सीटों पर बीजेपी-कांग्रेस को इतनी सीटें

बेंगलुरू के सात जिलों के 78 सीटों में बीजेपी को बढ़त मिलती दिख रही है. बीजेपी को 55 सीटें, कांग्रेस के खाते में 21 सीटें और जेडीएस की झोली में 1 सीट आती नजर आ रही है.  

कलबु्र्गी की 41 सीटों पर बीजेपी को 10 कांग्रेस को 28 सीटें मिलने का अनुमान है. 

Twitter पर  #ExitPollwithNN पर विजिट करें और पाएं कर्नाटक चुनाव की पल-पल की खबर