logo-image

अगस्‍त में थोक मूल्‍य आधारित महंगाई भी हुई कम

महंगाई के मोर्चे पर सरकार को दोहरी राहत मिली है.

Updated on: 14 Sep 2018, 01:35 PM

नई दिल्‍ली:

महंगाई के मोर्चे पर सरकार को दोहरी राहत मिली है. शुक्रवार को थोक आधारित महंगाई में गिरावट दर्ज की गई, वहीं एक दिन पहले खुदरा महंगाई की दर में गिरावट के आंकड़े आए थे. अगस्‍त में थोक मूल्य आधारित मंहगाई की दर 4.53% रही, जबकि जुलाई में यह 5.09% पर थी. महंगाई की यह दर पिछले 10 माह में सबसे कम है.

अगस्‍त में रिटेल महंगाई भी घटी

दरअसल अगस्त में रिटेल महंगाई 3.7 फीसद पर रही थी. यह जुलाई के मुकाबले काफी कम थी. जुलाई में इसका स्‍तर 4.2 फीसदी पर था. इसके चलते अगस्त में खाने-पीने की चीजों की महंगाई घटी है. इसका सीधा फायदा खुदरा महंगाई घटने के तौर पर मिला है. अगस्त में खाद्य महंगाई दर 1.37 फीसदी से घटकर 0.29 फीसद हुई है. 

और पढ़े : Post Office RD : ये स्‍कीम बना देती है 1000 रुपए महीने की जमा को 1 लाख रुपए

खाने पीने की चीजें हुईं सस्ती

अगस्त में सब्जियों की थोक महंगाई दर -14.07 फीसद से घटकर -20.18 फीसद रही. वहीं अंडे, मांस की थोक महंगाई दर 0.87 फीसद से घटकर 0.59 फीसद पर आ गई. इसके अलावा दालों की थोक महंगाई दर -17.03 फीसद से बढ़कर -14.26 फीसद रही है.