logo-image

माल्या के खिलाफ अवमानना मामले की सुनवाई स्थगित, सुप्रीम कोर्ट ने 14 जुलाई तक टाला ट्रायल

शराब कारोबारी विजय माल्या के खिलाफ चल रही अवमानना की कार्यवाही को 14 जुलाई तक के लिए स्थगित कर दिया है।

Updated on: 10 Jul 2017, 02:30 PM

highlights

  • शराब कारोबारी विजय माल्या के खिलाफ चल रही अवमानना की कार्यवाही को 14 जुलाई तक के लिए स्थगित कर दिया है
  • इससे पहली सुनवाई में कोर्ट ने माल्या को अवमानना का दोषी करार देते हुए उन्हें 10 जुलाई को अदालत में पेश होने का आदेश दिया था

नई दिल्ली:

शराब कारोबारी विजय माल्या के खिलाफ चल रही अवमानना की कार्यवाही को 14 जुलाई तक के लिए स्थगित कर दिया है। इससे पहली सुनवाई में कोर्ट ने माल्या को अवमानना का दोषी करार देते हुए उन्हें 10 जुलाई को निजी तौर पर अदालत में पेश होने का आदेश दिया था।

सुप्रीम कोर्ट माल्या के खिलाफ बैंकों के समूह की तरफ से दायर याचिका की सुनवाई कर रहा है। बैंकों का कहना है कि माल्या को फरवरी 2016 में डियाजियो से 4 करोड़ डॉलर की रकम मिली थी और उन्होंने यह रकम इस्तेमाल कर्ज चुकाने की बजाए अपने बच्चों के खाते में ट्रांसफर कर दी।

माल्या पर देश के विभिन्न बैंकों का करीब 9,000 करोड़ रुपये बकाया है। वह पिछले साल से लंदन में रह रहे हैं। माल्या को देश में वापस लाने की कोशिश शुरू की जा चुकी है। माल्या को देश वापस लाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जी-20 की बैठक के दौरान ब्रिटिश प्रधानमंत्री टेरेसा मई से बात की थी।

विजय माल्या-ललित मोदी पर कसेगा शिकंजा, ब्रिटिश पीएम थेरेसा से पीएम मोदी ने किया मदद का आग्रह

माल्या को कुछ महीनों पहले ही लंदन में गिरफ्तार किया गया था, हालांकि कोर्ट ने उन्हें तत्काल जमानत दे दी।

शराब कारोबारी विजय माल्या के प्रत्यर्पण पर सुनवाई 14 सितंबर तक के लिये टली