logo-image

यूको बैंक घोटाला : सीबीआई पूर्व सीएमडी से करेगी पूछताछ

केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) जल्द ही यूको बैंक के पूर्व अध्यक्ष व प्रबंध निदेशक (सीएमडी) अरुण कौल से पूछताछ करेगा।

Updated on: 15 Apr 2018, 10:53 PM

नई दिल्ली:

केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) जल्द ही यूको बैंक के पूर्व अध्यक्ष व प्रबंध निदेशक (सीएमडी) अरुण कौल से पूछताछ करेगा।

सीबीआई कौल से 737 करोड़ रुपये के कथित बैंक ऋण धोखाधड़ी मामले में अपनी जारी जांच के सिलसिले में पूछताछ करेगी। गुप्त जांच में शामिल सीबीआई के एक अधिकारी ने आईएएनएस को बताया, 'हम दो से तीन दिन में कौल को पूछताछ के लिए समन भजेंगे।'

इससे पहले एजेंसी ने कौल, एरा इंजीनियरिंग इंफ्रा इंडिया लिमिटेड (ईईआईएल), इसके सीएमडी हेम सिंह भराना, चार्टड अकाउंटेंट पंकज जैन और वंदना शारदा और ऑल्तिस फिनसर्व प्राइवेट लिमिटेड के पवन बंसल के साथ अन्य लोगों के खिलाफ कथित रूप से 621 करोड़ रुपये ऋण धोखाधड़ी मामले के संबंध में मामला दर्ज किया था। इस ऋण के कारण बैंक को 737 करोड़ रुपये का घाटा उठाना पड़ा था। 

बैंक की शिकायत पर मामला दर्ज किया गया, जो अब प्राथमिकी का हिस्सा है।

मामला दर्ज करने के बाद सीबीआई ने शनिवार को कौल के आवास, सीए के परिसर और दो फर्मो समेत दिल्ली और मुंबई में 10 जगहों पर छापेमारी की थी। 

इसे भी पढ़ें: महंगाई में गिरावट से राहत, औद्योगिक उत्पादन में कमजोरी ने बढ़ाई चिंता

सीबीआई अधिकारी ने कहा कि एजेंसी गुप्तचर बरामद दस्तावेजों के माध्यम से जांच कर रहे हैं। उन्होंने कहा, 'जब हम बरामद दस्तावेजों पर अपना अध्ययन पूरा कर लेंगे, तब हम कौल को बुलाएंगे।'

आरोपी व्यक्ति ने आपराधिक साजिश रची और कथित रूप से यूके बैंक को दो बैंक ऋणों के जरिए 621 करोड़ रुपये की चपत लगाई। 

कौल वर्ष 2010 से 2015 के बीच यूको बैंक के सीएमडी रहे थे। सीबीआई अधिकारी के मुताबिक, उन्होंने ऋण हासिल करने में आरोपी कंपनी की कथित रूप से मदद की। 

इसे भी पढ़ें: गीतांजलि जेम्स के कारण 8,000 करोड़ रुपये बढ़ सकता है बैंको का NPA, 8.5 लाख करोड़ रुपये है बैंकों का NPA