logo-image

टीसीएस ने राजेश गोपीनाथन को सीईओ और वी रामाकृष्णनन को सीएफओ किया नियुक्त

टीसीएस के नए सीईओ और एमडी राजेश गोपीनाथन और सीएफओ वी रामाकृष्णन होंगे।

Updated on: 20 Feb 2017, 09:06 PM

नई दिल्ली:

भारत की सबसे बड़ी सॉफ्टवेयर सेवाएं मुहैया कराने वाली कंपनी टीसीएस के नए सीईओ और एमडी राजेश गोपीनाथन होंगे। इसके अलावा वी रामाकृष्णन को कंपनी ने सीएफओ नियुक्त किया है।

वी रामाकृष्णन, राजेश गोपीनाथन की जगह सीएफओ का पदभार संभालेंगे। दोनों ही आधिकारिक रुप से 21 फरवरी से कंपनी की ज़िम्मेदारियां संभालेंगे। इसकी जानकारी कंपनी ने बोर्ड मीटिंग के बाद बीएसई को दी। 

कंपनी ने बीएसई को बताया कि, '20 फरवरी को हुई बोर्ड मीटिंग में कंपनी ने वी रामाकृष्णनन को सीएफओ नियुक्त किया है जोकि 21 फरवरी से कार्यभार संभालेंगे।' रामकी के नाम से मशहूर रामाकृष्णनन ने 1999 में टीसीएस फाइनेंस ज्वाइन की थी और टीसीएस नॉर्थ अमेरिका में बतौर हेड फाइनेंस विभाग सात साल तक संभाला था।

जबकि गोपीनाथन, एन चंद्रशेखरन की जगह कंपनी के सीईओ का पद संभालेंगे। एन चंद्रशेखरन को हाल ही में टाटा संस का चेयरमेन नियुक्त किया गया है। इससे पहले सोमवार को टीसीएस ने बीएसई को स्टेटमेंट के ज़रिए 16,000 करोड़ रुपये के शेयर बायबैक करने की जानकारी दी थी। यह भारतीय कारोबारी इतिहास में सबसे बड़ा शेयर बायबैक होगा।

और पढ़ें- टीसीएस ने बॉयबैक का किया ऐलान, 16,000 करोड़ रुपये के शेयर वापस खरीदेगी कंपनी