logo-image

नटराजन चंद्रशेखरन को टाटा मोटर्स का नया अध्यक्ष नियुक्त किया गया

टाटा मोटर्स ने मंगलवार को टाटा ग्रूप के चीफ नटराजन चंद्रशेखरन को अपना चेयरमैन नियुक्त किया है। इससे पहले 12 जनवरी को उन्हें टाटा संस का नया चेयरमैन नियुक्त किया गया है।

Updated on: 17 Jan 2017, 07:23 PM

नई दिल्ली:

टाटा मोटर्स ने मंगलवार को टाटा ग्रूप के चीफ नटराजन चंद्रशेखरन को अपना चेयरमैन नियुक्त किया है। इससे पहले 12 जनवरी को उन्हें टाटा संस का नया चेयरमैन नियुक्त किया गया है। पहले वो टीसीएस (टाटा कन्सलटेंसी सर्विसेज़) के सीईओ और मैनेजिंग डायरेक्टर थे।

उन्हें रतन टाटा की जगह लाया गया है जिन्होंने साइरस मिस्त्री के निकाले जाने के बाद चेयरमैन पद संभाला था। इससे पहले एन चंद्रशेखरन को टाटा संस का नया चेयरमैन बनाए जाने के बाद रतन टाटा ने जमकर उनकी तारीफ की थी। उन्होंने कहा था, 'चंद्रशेखरन की नियुक्ति उनकी नेतृत्व की क्षमता को देखकर किया गया है।'

और पढ़े: चंद्रशेखरन की काबिलियत देखकर उन्हें बनाया गया टाटा संस का चेयरमैन: रतन टाटा