logo-image

न्यूनतम बैलेंस नहीं रखने पर SBI ने पेनाल्टी के तौर पर कमाए 1,771 करोड़ रुपये

देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) को 2017 में अप्रैल से नवंबर के दौरान खातों में न्यूनतम बैलेंस (एमएबी) नहीं रखने के कारण ली जाने वाली पेनाल्टी से 1,771 करोड़ रुपये की कमाई हुई है।

Updated on: 02 Jan 2018, 12:07 PM

highlights

  • खातों में न्यूनतम बैलेंस नहीं रखने के मामले में ली गई पेनाल्टी से एसबीआई ने की 1,771 करोड़ रुपये की कमाई
  • बैंक को हुई यह कमाई जुलाई-सितंबर तिमाही में मिले कुल मुनाफे 1581.55 करोड़ रुपये से भी अधिका है

नई दिल्ली:

देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) को 2017 में अप्रैल से नवंबर के दौरान खातों में न्यूनतम बैलेंस (एमएबी) नहीं रखने के कारण ली जाने वाली पेनाल्टी से 1,771 करोड़ रुपये की कमाई हुई है।

वित्त मंत्रालय की तरफ से जारी आंकड़ों के मुताबिक इस मद में एसबीआई को हुई कमाई जुलाई-सितंबर तिमाही में हुए कुल मुनाफे से भी अधिक है।

जुलाई-सितंबर तिमाही में एसबीआई को कुल 1,581.55 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था। यह रकम अप्रैल-सितंबर तिमाही के दौरान हुए कुल मुनाफे 3,586 करोड़ रुपये का 50 फीसदी है।

गौरतलब है कि एसबीआई ने खातों में न्यूनतम रकम नहीं रखने के मामले में 2016-17 के दौरान कोई पेनाल्टी नहीं ली बल्कि इसे मौजूदा वित्त वर्ष में लागू किया गया।

एसबीआई के पास कुल 42 करोड़ बचत खाते हैं, जिसमें से 13 करोड़ खाते बेसिक सेविंग अकाउंट और प्रधानमंत्री जन धन योजना के तहत खोले गए खाते हैं।

और पढ़ें: SBI का न्यू ईयर गिफ्ट, घटाईं ब्याज दरें, कम होगी EMI