logo-image

तेज़ी के स्तर पर शेयर बाज़ार, सेंसेक्स 140 अंक ऊपर निफ्टी 9400 के पार

यूरोपियन बाज़ार और एशियाई बाज़ारों में छाई तेज़ी का असर शेयर बाज़ार पर भी दिखा और हफ्ते के पहले कारोबारी दिन शेयर बाज़ार की शुरुआत तेज़ उछाल के साथ हुई।

Updated on: 15 May 2017, 12:45 PM

नई दिल्ली:

यूरोपियन बाज़ार और एशियाई बाज़ारों में छाई तेज़ी का असर शेयर बाज़ार पर भी दिखा और हफ्ते के पहले कारोबारी दिन शेयर बाज़ार की शुरुआत तेज़ उछाल के साथ हुई और बीएसई बेंचमार्क सेंसेक्स 99 अंकों की तेज़ी के साथ 30,287.37 के स्तर पर खुला।

वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का बेंचमार्क निफ्टी भी 32 अंक ऊपर 9,433.55 के स्तर पर खुला था। दोपहर करीब 12.15 बजे सेंसेक्स और निफ्टी दोनों आधा प्रतिशत की तेज़ी के साथ कारोबार करते दिखे।

इस समय सेंसेक्स 132 अंक ऊपर 30320.82 के स्तर पर कारोबार कर रहा था जबकि निफ्टी भी इसी समय करीब 40 अंक ऊपर 9441.70 के स्तर पर कारोबार करता दिखा था।

सेक्टोरअल इंडेक्स 

आईटी सेक्टर में छंटनी का दौर 2 साल रहेगा जारी, इंडस्ट्री के जानकारों की राय

मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स में भी तेज़ी का असर देखा जा रहा है और निफ्टी स्मॉलकैप और मिडकैप 100 इंडेक्स 0.8 फीसदी की तेज़ी के साथ कारोबार कर रहे हैं।
जबकि बीएसई मिडकैप 1 फीसदी ऊपर तो स्मॉलकैप भी 0.8 फीसदी ऊपर कारोबार कर रहे हैं।

सेक्टर्स की बात करें तो आज के कारोबारी सत्र में आईटी को छोड़ बाकी सभी इंडेक्स तेज़ी के स्तरों पर कारोबार कर रहे हैं। निफ्टी आईटी 0.6 फीसदी दबाव में कारोबार कर रहा है जबकि बीएसई पर यह 0.7 फीसदी नीचे तो टेलीकॉम 1.25 फीसदी गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है।

जबकि निफ्टी बैंक 0.79 फीसदी, ऑटो 0.20 फीसदी, फाइनेंशियल सर्विस 0.94 फीसदी, एफएमसीजी 0.64 फीसदी, मीडिया 0.61 फीसदी, मेटल 2 फीसदी, फार्मा 1.3 फीसदी, पीएसयू बैंक 1.02 फीसदी, निजी बैंक 0.87 फीसदी, रियल्टी 0.67 फीसदी तेज़ी के साथ कारोबार करते दिख रहे है।

बीएसई ऑयल एंड गैस 0.7 फीसदी, पावर 0.56 फीसदी, बेसिक मेटेरियल्स 1.63 फीसदी समेत लगभग सभी सेक्टर तेज़ी के साथ कारोबार कर रहे हैं।

सबसे तेज़ चढ़ने/गिरने वाले शेयर्स

हिंडाल्को 3.77%, टाटा स्टील 3.31%, डॉ रेड्डीज़ 2.79%, कोटक बैंक 2.18%, आईसीआईसीआई बैंक 1.99% की तेज़ी के साथ कारोबार करते दिखाई दे रहे हैं। 

वन बेल्ट वन रोड प्रोजेक्ट पर अलग-थलग पड़ा भारत, शिखर बैठक का किया बहिष्कार

जबकि सबसे ज़्यादा दबाव में इंफोसिस -1.31%, इंफ्राटेल -1.25%, अदानी पोर्ट्स -1.03%, बीपीसीएल -1.00%, ऑरोबिन्दो फार्मा -0.96% दबाव के साथ कारोबार करते देखा जा रहा है।

यह भी पढ़ें: Sunny Leone Birthday: सनी लियोनी की इन हॉट फोटोज को देखकर हर कोई हो जाएगा दीवाना

IPL से जुड़ी ख़बरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें