logo-image

शेयर बाज़ार के कारोबार में तेज़ी, सेंसेक्स 70 अंक ऊपर, निफ्टी 9121 पार

बढ़िया वैश्विक संकेतों से बुधवार को शेयर बाज़ार ने उछाल के साथ शुरुआत की है।

Updated on: 29 Mar 2017, 11:26 AM

नई दिल्ली:

बढ़िया वैश्विक संकेतों से बुधवार को शेयर बाज़ार ने उछाल के साथ शुरुआत की है। सुबह सेंसेक्स ने 53.49 अंकों की बढ़त के साथ 29463.01 पर कारोबार की शुरुआत की जबकि निफ्टी 27.9 अंकों की बढ़त के साथ 9,128.70 पर खुला।

सुबह करीब 10.54 पर निफ्टी 0.21% की बढ़त के साथ 19 अंक ऊपर 9122 पार कर कारोबार करता दिखा जबकि लगभग इसी समय सेंसेक्स भी 0.23% की बढ़त के साथ 66 अंक ऊपर 29475.30 के स्तर पर कारोबार करता दिखा।

इस बीच ऑयल एंड गैस, आईटी, मेटल और फार्मा के शेयरों में दबाव देखा जा रहा है। वहीं, निफ्टी के बैंक 0.29%, आटो 0.22%, फाइनेंशियल सर्विस 0.31%, निफ्टी मीडिया 0.42% और रियल्टी सेक्टर 0.21% तेज़ी के साथ कारोबार करते दिखाई दे रहे हैं।

एसबीआई क्रेडिट कार्ड: 'ज़ीरो एन्युअल फी' के साथ 20-25 हज़ार लिमिट के साथ लॉन्च

वहीं छोटे और मझौले शेयरों में भी तेज़ी का रुख दिखाई दे रहा है। बीएसई मिडकैप 0.15% और स्मॉल कैप 0.40% की तेज़ी और निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स 0.3% और स्मॉल कैप इंडेक्स 0.43% भी तेज़ी के साथ हरे निशान में कारोबार करता दिखाई दे रहा है।

इस बीच सबसे ज़्यादा तेज़ी के साथ इंफ्राटेल 4.58%, टाटा पावर 2.20%, एशियन पेंट्स 1.62% एक्सिस बैंक 1.33% और एलएंडटी 1.31% की ऊंचाई के साथ कारोबार कर रहे हैं।

वहीं, अदानी पोर्ट्स 1.11%, टाटा महिंद्रा 0.84%, विप्रो 0.68%, महिंद्रा एंड महिंद्रा 0.53%, ऑरोबिंदो फार्मा 0.48% की गिरावट के साथ कारोबार करते दिखाई दे रहे हैं।

कारोबार से जुड़ी और ख़बरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें