logo-image

शेयर बाजार में बहार, सेंसेक्स, निफ्टी रिकार्ड ऊंचाई पर

बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों में भी तेजी रही।

Updated on: 26 May 2017, 07:10 PM

मुंबई:

देश के शेयर बाजारों में गुरुवार को रिकार्ड तेजी देखी गई। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 278.18 अंकों की तेजी के साथ 31,028.21 अंक पर तथा निफ्टी 85.35 अंकों की तेजी के साथ 9,595.10 पर बंद हुआ। सेंसेक्स और निफ्टी दोनों ही सूचकांक रिकार्ड ऊंचाई पर बंद हुए हैं, जो अब तक का सर्वोच्च स्तर है।

बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 15.74 अंकों की तेजी के साथ 30,765.77 पर खुला और 278.18 अंकों या 0.90 फीसदी की बढ़त के साथ 31,028.21 पर बंद हुआ। दिन भर के कारोबार में सेंसेक्स ने 31,074.07 के ऊपरी और 30,745.57 के निचले स्तर को छुआ।

सेंसेक्स के 30 में से 20 शेयरों में तेजी रही। टाटा स्टील (5.46 फीसदी), आईटीसी (2.99 फीसदी), रिलायंस (2.53 फीसदी), पॉवरग्रिड (2.09 फीसदी) और अडाणी पोर्ट्स (1.82 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी रही।

ये भी पढ़ें- वोडाफोन से 19 रुपये में एक दिन और 49 रुपये में पूरे हफ्ते कीजिए अनलिमिटेड कॉलिंग, मिलेगा फ्री डेटा

सेंसेक्स के गिरावट वाले शेयरों में - सन फार्मा (3.93 फीसदी), सिप्ला (2.48 फीसदी), ल्यूपिन (2.29 फीसदी), टीसीएस (1.55 फीसदी) और डॉ. रेड्डी (0.64 फीसदी) प्रमुख रहे।

बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों में भी तेजी रही। बीएसई का मिडकैप सूचकांक 292.89 अंकों की तेजी के साथ 14,519.90 पर और स्मॉलकैप सूचकांक 237.53 अंकों की तेजी के साथ 15,086.26 पर बंद हुआ।

ये भी पढ़ें- 3 साल मोदी सरकार: सेंसेक्स 31,000 पार, जश्न में डूबा शेयर बाज़ार

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसी) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 2 अंकों की गिरावट के साथ 9,507.75 पर खुला और 85.35 अंकों या 0.90 फीसदी की तेजी के साथ 9,595.10 पर बंद हुआ। दिन भर के कारोबार में निफ्टी ने 9,604.90 के ऊपरी और 9,495.40 के निचले स्तर को छुआ।

बीएसई के 19 में से 18 सेक्टरों में तेजी रही। धातु (3.40 फीसदी), ऊर्जा (2.20 फीसदी), आधारभूत सामग्री (2.11 फीसदी), तेल और गैस (2.08 फीसदी) और औद्योगिक (1.83 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी रही।

बीएसई के एक सेक्टर - स्वास्थ्य सेवाएं (0.76 फीसदी) में गिरावट देखी गई।

बीएसई में कारोबार का रुझान सकारात्मक रहा। कुल 1,822 शेयरों में तेजी और 851 में गिरावट रही, जबकि 175 शेयरों के भाव में कोई बदलाव नहीं हुआ।

रिलायंस इंडस्ट्रीज देश की सबसे बड़ी कंपनी: फोर्ब्स