logo-image

स्टेट बैंक ग्राहकों को राहत, ऑनलाइन पैसे ट्रांसफर करने पर नहीं लगेगा यह शुल्क

देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक स्टेट बैंक ने ग्राहकों को बड़ी राहत दी है। अब ऑनलाइन फंड ट्रांसफर करने पर 1 हज़ार रुपये तक की रकम पर आईएमपीएस शुल्क नहीं चुकाना होगा।

Updated on: 13 Jul 2017, 07:51 AM

नई दिल्ली:

देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक स्टेट बैंक ने ग्राहकों को बड़ी राहत दी है। अब ऑनलाइन फंड ट्रांसफर करने पर 1 हज़ार रुपये तक की रकम पर आईएमपीएस शुल्क नहीं चुकाना होगा।

डिजिटलाइज़ेशन की दिशा में बैंक का यह बड़ा कदम माना जा रहा है। इससे कम रकम के पैसे ट्रांसफर करने वालों को बड़ी राहत मिलेगी। इससे पहले एसबीआई 1 हज़ार रुपये तक की रकम ट्रांसफर करने पर 5 रुपये बतौर आईएमपीएस शुल्क वसूलता था।

आईएमपीएस (Immediate Payment Service) एक त्वरित अंतरबैंकिंग इलेक्ट्रॉनिक कोष हस्तांतरण सेवा है, जिसका इस्तेमाल मोबाइल फोन और इंटरनेट बैंकिंग दोनों के ज़रिए फंड ट्रांसफर करने के लिए किया जाता है। 

SBI के बाद अन्य सरकारी बैंकों के विलय को लेकर गंभीर सरकार, मौजूदा वित्त वर्ष में मिल सकती है मंजूरी

बैंक ने कहा, 'छोटे लेनदेन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से उसने 1,000 रुपये तक के आईएमपीएस हस्तांतरण पर शुल्क माफ कर दिया है।'

वस्तु एवं सेवाकर (जीएसटी) लागू होने के बाद वित्तीय लेनदेन पर 18% की दर से कर लगाए जाने की सूचना देने के दौरान उसने यह जानकारी दी। अब 1,000 रुपये तक के आईएमपीएस हस्तांतरण पर शुल्क माफ होगा लेकिन 1,000-1,00,000 रुपये के लेनदेन पर 5 रुपये और 1-2 लाख रुपये के ट्रांसफर पर 15 रुपये शुल्क देना होगा।

मनोरंजन: प्रियंका चोपड़ा ने 'बेवॉच' के बाद इस हॉलीवुड फिल्म की शूटिंग शुरू की

खेल से जुड़ी ख़बरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें