logo-image
ओडिशा नाव हादसे में मरने वालों की संख्या हुई सात, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी Punjab: संगरूर जेल में धारदार हथियार से हमला, दो कैदियों की मौत और 2 घायल Punjab: कांग्रेस को झटका, तेजिंदर सिंह बिट्टू ने छोड़ी पार्टी, बीजेपी में होंगे शामिल Karnataka: बेंगलुरु में विरोध प्रदर्शन पहले पुलिस ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया मध्य प्रदेश के सीएम मोहन यादव की मौजूदगी में कई कांग्रेस नेता और कार्यकर्ता बीजेपी में शामिल कर्नाटक: पुलिस ने कांग्रेस नेता रिजवान अरशद और रणदीप सिंह सुरजेवाला को हिरासत में लिया पंजाब में कांग्रेस को एक और बड़ा झटका पूर्व सांसद संतोख सिंह चौधरी की पत्नी करमजीत कौर आज दिल्ली में बीजेपी में शामिल हो गईं.

सेल, BSNL और एयर इंडिया सबसे ख़राब प्रदर्शन करने वाले पीएसयू बने, सर्वे में खुलासा

कोल इंडिया, ओएनजीसी और इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन यानि आईओसी साल 2015-16 से सबसे शानदार प्रदर्शन करने वाले पीएसयू सेक्टर रहे जबकि सबसे ख़राब प्रदशर्न करने वाले सार्वजनिक उपक्रम में सेल, बीएसएनएल और एयर इंडिया अग्रणी रहे।

Updated on: 25 Mar 2017, 10:19 AM

नई दिल्ली:

कोल इंडिया, ओएनजीसी और इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन यानि आईओसी साल 2015-16 से सबसे शानदार प्रदर्शन करने वाले पीएसयू सेक्टर रहे जबकि सबसे ख़राब प्रदशर्न करने वाले सार्वजनिक उपक्रम में सेल, बीएसएनएल और एयर इंडिया अग्रणी रहे। 

बीते वित्तीय वर्ष 2015-16 में इन तीनों उपक्रमों को सबसे अधिक नुकसान उठाना पड़ा है। यह बात एक सरकारी सर्वेक्षण में सामने आई है।

केंद्रीय सार्वजनिक क्षेत्र उपक्रमों का 2015-16 प्रदर्शन का आकलन करने वाले पीएसयू सर्वे के अनुसार इस वर्ष में दौरान सेल, बीएसएनएल तथा एयर इंडिया सबसे अधिक घाटा उठाने वाले शीर्ष तीन सार्वजनिक उपक्रमों में शामिल हैं।

काले धन पर सरकार का अल्टीमेटम, 31 मार्च से पहले दें जानकारी

इस दौरान 10 सबसे अधिक घाटा उठाने वाले सीपीएसई में अकेले 51.65 प्रतिशत नुकसान इन तीन कंपनियों को हुआ है।

शीर्ष दस घाटे वाले सीपीएसई रिपोर्ट में सेल के अलावा ओएनजीसी विदेश, राष्ट्रीय इस्पात निगम, पीईसी और भेल भी शामिल हैं। वहीं मेंगलूर रिफाइनरी ऐंड पेट्रोकेमिकल्स, एसटीसीएल फर्टिलाइजर्स ऐंड केमिकल्स (त्रावणकोर), एयर इंडिया इंजिनियरिंग सर्विसेज और हिंदुस्तान फर्टिलाइजर्स कॉर्पोरेशन वित्त वर्ष के दौरान लाभ में आ गईं।

आधार कार्ड से नहीं जोड़ा तो PAN हो जाएगा अवैध, अगले साल से लागू हो सकता है ये नया नियम

संसद में पेश सर्वे के अनुसार, टॉप 10 मुनाफा कमाने वाले सार्वजनिक उपक्रमों में कोल इंडिया, ओएनजीसी और आईओसी ने कुल मुनाफे में क्रमश: 17.82 प्रतिशत, 17.45 प्रतिशत तथा 11.34 प्रतिशत का योगदान दिया।

हिंदुस्तान फर्टिलाइजर कॉर्पोरेशन और महानदी कोलफील्ड्स टॉप 10 मुनाफा कमाने वाले सीपीएसई में शामिल हो गए, वहीं एनएमडीसी और साउथ ईस्टर्न कोलफील्ड्स इससे बाहर निकल गईं।

कारोबार से जुड़ी और ख़बरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें