logo-image

अटलांटिक परिषद के सलाहकार बोर्ड में शामिल हुए अनिल अंबानी

रिलायंस समूह के अध्यक्ष अनिल अंबानी को वैश्विक थिंकटैंक अटलांटिक परिषद के सलाहकार बोर्ड में शामिल किया गया है

Updated on: 28 Mar 2017, 06:36 PM

नई दिल्ली:

रिलायंस समूह के अध्यक्ष अनिल अंबानी को वैश्विक थिंकटैंक अटलांटिक परिषद के सलाहकार बोर्ड में शामिल किया गया है, जिसके सदस्य अमेरिका के पूर्व राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार बिगनीयू के. ब्रजेजिंस्की और ऑस्ट्रेलिया के पूर्व प्रधानमंत्री केविन रूड भी है।

कंपनी ने मंगलवार को यह जानकारी दी। रिलायंस समूह ने एक बयान में कहा, 'अटलांटिक समूह ने आज (28 मार्च) को अनिल अंबानी को अंतर्राष्ट्रीय सलाहकार परिषद में शामिल करने की घोषणा की जो कि वैश्विक कॉरपोरेट और राजनीतिक नेताओं का एक प्रमुख समूह है।'

इसे भी पढ़ें: वॉलमॉर्ट की विस्तार योजना तैयार, यूपी, उत्तराखंड में खुलेंगे 50 स्टोर्स

उटा के गर्वनर और अटलांटिक परिषद के अध्यक्ष जॉन एम. हंट्समैन ने कहा, 'मेरे अच्छे मित्र और सहकर्मी अनिल का आधिकारिक रूप से हमारी टीम में स्वागत करते हुए मुझे खुशी हो रही है। अटलांटिक परिषद की मौजूदगी दक्षिण एशिया और खासतौर से भारत में तेजी से बढ़ रही है और अनिल की हमारे बोर्ड में मौजूदगी इससे बेहतर वक्त पर नहीं हो सकती थी।'

इसे भी पढ़ें: वाराणसी में जी-20 वर्किंग कमेटी की बैठक शुरु, भारत चौथी बार कर रहा है मेजबानी

अंबानी ने एक बयान में कहा, 'मैं अटलांटिक काउंसिल के सलाहकार बोर्ड में शामिल होने के लिए जॉन के निमंत्रण को स्वीकार करके खुश हूं, जो निस्संदेह वैश्विक सामरिक मामलों पर अमेरिका की अग्रणी और सबसे प्रभावशाली थिंकटैंक है। यह प्रधानमंत्री मोदी के दूरदर्शी और परिवर्तनकारी नेतृत्व के तहत भारत की बढ़ती भू राजनीतिक प्रभाव को परिषद द्वारा दी गई स्पष्ट मान्यता है।'

इसे भी पढ़ें: स्नैपडील और फ्लिपकार्ट के बीच विलय संभव, सॉफ्टबैंक मर्जर की कोशिशों में लगा