logo-image

आरबीआई ने जारी किए आंकड़ें, देश का विदेशी पूंजी भंडार 5.6 करोड़ डॉलर घटा

रिज़र्व बैंक ऑफ इंडिया ने जारी किए साप्ताहिक आंकड़ें। बीते हफ्ते भारत का विदेशी पूंजी भंडार 5.6 करोड़ डॉलर घटा।

Updated on: 24 Feb 2017, 06:36 PM

नई दिल्ली:

भारत का विदेशी पूंजी भंडार में 17 फरवरी को ख़त्म हुए हफ्ते में 5.6 करोड़ डॉलर घटा है। इस कमी के बाद इस हफ्ते विदेशी पूंजी भंडार 362.729 अरब डॉलर दर्ज किया गया, जो 24,324.3 अरब रुपये के बराबर है। यह आंकड़ा भारतीय रिज़र्व बैंक ने जारी किया है। 

आरबीआई की ओर से जारी साप्ताहिक आंकड़े के अनुसार इस हफ्ते विदेशी पूंजी भंडार का सबसे बड़ा स्रोत विदेशी मुद्रा भंडार 5.9 करोड़ डॉलर घटा और यह 339.719 अरब डॉलर दर्ज किया गया जोकि 22,766.8 अरब रुपये के बराबर है।

आरबीआई के मुताबिक विदेशी मुद्रा भंडार को डॉलर में बताया जाता है और इस पर भंडार में मौजूद पाउंड, स्टर्लिग, येन जैसी अंतर्राष्ट्रीय मुद्राओं के मूल्यों में होने वाले उतार-चढ़ाव का सीधा असर पड़ता है। 17 फरवरी को ख़त्म हुए हफ्ते में देश का स्वर्ण भंडार बिना किसी बदलाव के 1,305.3 अरब रुपये पर बना रहा।

इस दौरान देश के विशेष निकासी अधिकार यानि एसडीआर का मूल्य नौ लाख डॉलर बढ़कर 1.443 अरब डॉलर दर्ज किया गया, जो 96.8 अरब रुपये के बराबर है। अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष में देश के मौजूदा भंडार का मूल्य 14 लाख डॉलर बढ़कर 2.317 अरब डॉलर दर्ज किया गया, जो 155.4 अरब रुपये के बराबर है।

और पढ़ें: 

FDI में शानदार बढ़त, साल 2016 में 46 अरब डॉलर आया विदेशी निवेश

मोदी सरकार ने 18 लाख लोगों को दिया तोहफा, आयकर विभाग ने बकाया टैक्स किया माफ