logo-image

बढ़ गए पेट्रोल और डीजल के दाम, नई दरें आधी रात से लागू

इंडियन आॉयल कॉर्पोरेशन (आईओसी) ने रविवार को बताया कि बढ़े हुए दामों में राज्य की लेवी शामिल नहीं है।

Updated on: 30 Apr 2017, 11:08 PM

नई दिल्ली:

पेट्रोल के दाम में एक पैसे और डीजल के दाम में 44 पैसे की मामूली वृद्धि की गई है। बढ़े हुए दाम रविवार आधी रात से लागू होंगे।

इससे पहले 16 अप्रैल को पेट्रोल के दाम में 1.39 रूपये प्रत लीटर और डीजल के दाम में 1.04 रूपये प्रति लीटर की वृद्धि हुई थी।

इंडियन आॉयल कॉर्पोरेशन (आईओसी) ने रविवार को बताया कि बढ़े हुए दामों में राज्य की लेवी शामिल नहीं है। नए दरों के मुताबिक अब दिल्ली के लोगों को एक लीटर पेट्रोल 68.09 रुपये जबकि डीजल 57.35 रुपये में मिलेंगे।

बताते चलें कि भारत की बड़ी तेल कंपनियां इंटरनेशनल मार्केट के हिसाब से रोजाना पेट्रोल पंपों पर पेट्रोल और डीजल के रेट बदलने की प्लानिंग कर रही हैं। यह सबसे पहले देश के पांच शहरों में लागू किया जाएगा। इस योजना को एक मई से पुडुचेरी, विशाखापत्तनम, उदयपुर, जमशेदपुर और चंडीगढ़ में अमल में लाया जाना है।

यह भी पढ़ें: पेट्रोल-डीजल की होम डिलीवरी देने की तैयारी में मोदी सरकार!

यह भी पढ़ें: IPL 2017: मुंबई इंडियंस के गेंदबाज लसिथ मलिंगा को राजकोट में मिला उनका खोया हुआ 'भाई'