logo-image

पासपोर्ट वेरिफिकेशन होगा ऑनलाइन, अब पुलिस नहीं आएगी घर

अब पासपोर्ट बनवाने में आने वाली दिक्कतों को कम करने के लिए विदेश मंत्रालय एक नई योजना लेकर आ रही है। इसके तहत पासपोर्ट बनवाने में लगने वाले लंबे समय और वेरिफिकेशन से जल्द छुटकारा मिल जाएगा।

Updated on: 22 Aug 2017, 11:46 AM

नई दिल्ली:

अब पासपोर्ट बनवाने में आने वाली दिक्कतों को कम करने के लिए विदेश मंत्रालय एक नई योजना लेकर आ रही है। इसके तहत पासपोर्ट बनवाने में लगने वाले लंबे समय और वेरिफिकेशन से जल्द छुटकारा मिल जाएगा।

इसके लिए सरकार अपराध एवं अपराधी ट्रैकिंग नेटवर्क एवं सिस्टम परियोजना (सीसीटीएनएस) को विदेश मंत्रालय की पासपोर्ट सेवा के साथ जोड़ने का प्रस्ताव लेकर आ रही है। सरकार पासपोर्ट वेरिफिकेशन को जल्द ही ऑनलाइन करने वाली है।

सोमवार को गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने डिजिटल पुलिस पोर्टल की शुरुआत की जिसके तहत पुलिस द्वारा खुद जाकर पासपोर्ट आवेदकों का सत्यापन करने की व्यवस्था को खत्म कर देगा।

यह भी पढ़ें: पाकिस्तान को ट्रंप की खरी-खरी, कहा- आंतकवाद से खुद भी पीड़ित फिर भी बना आतंकियों की जन्नत

इस पोर्टल से देश के 15,398 पुलिस स्टेशन जोड़े गये हैं जिनके जरिये ऑनलाइन सत्यापन की सुविधा उपलब्ध होगी।

राजनाथ सिंह ने अपने ट्वीट में कहा कि डिजिटल पुलिस पोर्टल नागरिकों को ऑनलाइन शिकायत दर्ज कराने और पूर्व में की गई शिकायतों के सत्यापन में मदद करेगा।

इसके साथ ही यह पोर्ट प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ड्रीम प्रोजेक्ट 'मिनिमम गवर्नमेंट, मैक्सिमम गवर्नेंस' के भी मदद करेगा।

यह भी पढ़ें: सरकारी बैंकों की हड़ताल आज, नहीं होगा कामकाज