logo-image

चिंदबरम ने मूडीज़ रेटिंग सुधार को बताया यूपीए के कामों का नतीजा

पूर्व वित्त मंत्री पी चिंदबरम ने मूडीज़ द्वारा क्रेडिट रेटिंग में सुधार को यूपीए सरकार के दौरान किए गए कामों से जोड़ा है।

Updated on: 20 Nov 2017, 08:58 AM

नई दिल्ली:

पूर्व वित्त मंत्री पी चिंदबरम ने मूडीज़ द्वारा क्रेडिट रेटिंग में सुधार को यूपीए सरकार के दौरान किए गए कामों से जोड़ा है। पी चिंदबरम ने कहा है, 'रैंकिंग में सुधार उस वजह से नहीं हुआ है जो अभी हुए हैं बल्कि यह उन कारणों से हुआ है जो बीते 7-8 सालों के दौरान हुए हैं।'

पत्रकारों से बात करते हुए यूपीए सरकार में वित्त मंत्री रहे पी चिदंबरम ने कहा, 'मैं खुश हूं कि मूडीज ने भारत की रैंकिंग बढ़ाई है। इसमें एक बड़ी भूमिका यूपीए सरकार ने निभाई है और बाकी योगदान मौजूदा सरकार का है।'

गौरतलब है कि 17 नवंबर को विश्व की टॉप रेटिंग एजेंसियों में से एक मूडीज ने बॉन्ड की 'सॉवरेन रेटिंग' में भारत के स्थान को बीएए3 से सुधार कर बीएए2 का दर्जा दे दिया था। साथ ही आगामी संभावनाओं को 'सकारात्मक' से बढ़ाकर 'संतुलित' का दर्जा दिया था।

शेयर बाजार में अगले सप्ताह वैश्विक संकेतों पर रहेगी नजर, कच्चे तेल की कीमतें प्रभावित होने की आशंका

इससे एक दिन पहले पूर्व वित्त मंत्री ने मोदी सरकार पर भ्रष्टाचार को लेकर निशाना साधते हुए कहा था कि सरकार की हालत यूपीए -2 जैसी हो जाएगी। 

19 नवंबर को टाटा लिटरेचर फेस्टीवल कार्यक्रम में चिदंबरम ने कहा था, 'जब यूपीए 2 ने अपना कार्यकाल पूरा किया उसके बाद भ्रष्टाचार को लेकर पार्टी की बेहद किरकिरी हुई। किसी भी सरकार के 5 साल के कार्यकाल के पूरा होते ही उस पर भ्रष्टाचारा के आरोप लगते है और पार्टी के साथ बदनामी जुड़ जाती है।'

उन्होंने कहा था, ' हालांकि मैं ऐसा नहीं चाहता कि मोदी सरकार के साथ भी ऐसा ही हो लेकिन ऐसा होगा जरूर।'

यह भी पढ़ें: Tumhari sulu movie review: लेट नाइट रेडियो जॉकी बनी विद्या बालन ने जीता सबका दिल

कारोबार से जुड़ी ख़बरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें