logo-image

GST के बाद उबर रहा मैन्युफैक्चरिंग क्षेत्र, सितंबर में दर्ज़ किया गया सुधार

देश के विनिर्माण क्षेत्र यानी मेनुफैक्चरिंग सेक्टर में सितंबर महीने में मामूली सुधार देखा गया है। विनिर्माण क्षेत्र में विस्तार घरेलू मांग बढ़ने और मजबूत आर्थिक आंकड़ों की वजह से आया है।

Updated on: 03 Oct 2017, 05:18 PM

नई दिल्ली:

देश के विनिर्माण क्षेत्र यानी मेनुफैक्चरिंग सेक्टर में सितंबर महीने में मामूली सुधार देखा गया है। विनिर्माण क्षेत्र में विस्तार घरेलू मांग बढ़ने और मजबूत आर्थिक आंकड़ों की वजह से आया है।

निक्केई इंडिया मैन्युफैक्च रिंग पर्चेजिंग मैनेजर्स इंडेक्स (पीएमआई), जो कि विनिर्माण क्षेत्र के प्रदर्शन का समग्र संकेतक है, सितंबर में 51.2 पर रहा, जबकि अगस्त में भी यह 51.2 ही था। इसमें आई तेजी इस क्षेत्र में सुधार का संकेत है।

इस सूचकांक में 50 से ऊपर का अंक आर्थिक गतिविधियों में सक्रियता का सूचक है, और 50 से नीचे का अंक कुल मिलाकर आर्थिक गतिविधियों में मंदी का सूचक है।

इस रपट की लेखिका और आईएचएस मार्केट की प्रमुख अर्थशास्त्री आशना डोधिया का कहना है, 'सितंबर के पीएमआई आंकड़ों से पता चलता है कि जीएसटी लागू होने के बाद आई बाधाओं से यह क्षेत्र लगातार उबर रहा है।'

और पढ़ें: तीन दिन की छुट्टी के बाद चुस्त मूड में शेयर बाज़ार, सेंसेक्स 200 अंक ऊपर

और पढ़ें: कमजोर ग्रोथ रेट के बावजूद बढ़ती महंगाई ने घटाई ब्याज दरों में कटौती की आस