logo-image

क्या महंगी होंगी लग्ज़री कारें? सेस बढ़ाने की तैयारी में सरकार

कैबिनेट बैठक में लग्जरी कार पर सेस बढ़ाया जा सकता है। सूत्रों की मानें तो कैबिनेट बैठक में लग्जरी सेस 10 फीसदी से बढ़ाकर 25 फीसदी करने के लिए अध्यादेश को मंजूरी मिल सकती है।

Updated on: 23 Aug 2017, 12:05 PM

नई दिल्ली:

कैबिनेट बैठक में लग्जरी कार पर सेस बढ़ाया जा सकता है। सूत्रों की मानें तो कैबिनेट बैठक में लग्जरी सेस 10 फीसदी से बढ़ाकर 25 फीसदी करने के लिए अध्यादेश को मंजूरी मिल सकती है।

अगर यह अध्यादेश पारित हुआ तो लग्ज़री सेग्मेंट की कार महंगी हो जाएंगी क्योंकि उन पर अब तक लगने वाला 10 फीसदी सेस 25 फीसदी हो जाएगा।

ऐसा सरकार राजस्व बढ़ाने की कोशिश के चलते कर सकती है। बता दें कि जीएसटी काउंसिल की पिछले महीने हुई बैठक में राज्यों ने सेस लगाने का अधिकार केंद्र सरकार को दे दिया था। 

शेयर बाज़ार में तेज़ी, सेंसेक्स 150 अंक ऊपर निफ्टी 9800 पार

हालांकि सूत्रों के मुताबिक फिलहाल यह प्रस्ताव आज होने वाली कैबिनेट मीटिंग के एजेंडे में नहीं है लेकिन सरकार इसे आख़िरी वक्त में अपने एजेंडे में शामिल कर सकती है।

आईएनएक्स मामला: मद्रास हाईकोर्ट से कार्ति चिदंबरम को नहीं मिली राहत, कहा- दिल्ली हाईकोर्ट जाएं