logo-image

शेयर बाज़ार में रौनक: ऑल टाइम पहुंचा सेंसेक्स, निफ्टी 9880 पार

शेयर बाज़ार में शानदार रैली का दौर जारी है। इस माहौल में सेंसेक्स ने गुरुवार को एक बार फिर उच्चतम स्तर हासिल किया, और 32031.93 का स्तर छूने में कामयाब रहा।

Updated on: 13 Jul 2017, 01:21 PM

नई दिल्ली:

शेयर बाज़ार में शानदार रैली का दौर जारी है। इस माहौल में सेंसेक्स ने गुरुवार को एक बार फिर उच्चतम स्तर हासिल किया, और 32031.93 का स्तर छूने में कामयाब रहा।

सुबह शेयर बाज़ार में सेंसेक्स ने 91.41 अंकों की तेज़ी के साथ 31,896.23 पर कारोबार की शुरुआत हुई। वहीं निफ्टी ने 39.7 अंकों की तेज़ी के साथ 9,855.80 पर कारोबार की शुरुआत की थी।

इसके बाद निफ्टी ने भी तेज़ दौड़ लगाई और सुबह कारोबार शुरु होने के घंटे भर के अंदर 9,881.25 का उच्चतम स्तर हासिल कर लिया। निफ्टी मिडकैप स्मॉलकैप इंडेक्स दोनों आधा फीसदी चढ़ कर कारोबार कर रहे है। बीएसई मिडकैप 1 फीसदी करीब तो स्मॉलकैप इंडेक्स आधा फीसदी ऊपर कारोबार कर रहे हैं। 

स्टेट बैंक ग्राहकों को राहत, ऑनलाइन पैसे ट्रांसफर करने पर नहीं लगेगा यह शुल्क

तेज़ी के दौर में निफ्टी के सभी सेक्टोरअल इंडेक्स हरे निशान में कारोबार कर रहे है और सबसे ज़्यादा बढ़त फिलहाल एफएमसीजी में 1 फीसदी ऊपर कारोबार कर रहे है। 

निफ्टी बैंक 0.78%, ऑटो 0.24%, फाइनेंशियल सर्विस 0.80%, आईटी 0.69%, मीडिया 0.29%, मेटल 0.65%, फार्मा 0.84%, पीएसयू बैंक 0.64%, निजी बैंक 0.95%, रियल्टी 0.86% ऊपर कारोबार कर रहे हैं। 

बुलिश हुआ शेयर बाज़ार, सेंसेक्स 31,842.37 के उच्चतम स्तर पर पहुंचा

बीएसई पावर 0.87%, ऑयल एंड गैस 0.13% और टेलिकॉम 0.42% की तेज़ी पर कारोबार कर रहे हैं। 

तेज़ी के शेयरों की बात करें तो आईटीसी 1.87%, एल एंड टी 1.76%, आईसीआईसीआई बैंक 1.71%, एनटीपीसी 1.22%, एचसीएल टेक 1.11% तेज़ी के स्तरों पर कारोबार कर रहे हैं। 

जबकि इंफ्राटेल -1.42%, आईओसी -0.57%, इंडसइंड बैंक -0.37%, ओएनजीसी -0.21% और ऑरोबिंदो फार्मा -0.01% में गिरावट के स्तरों पर कारोबार देखा जा रहा है।

मनोरंजन: प्रियंका चोपड़ा ने 'बेवॉच' के बाद इस हॉलीवुड फिल्म की शूटिंग शुरू की

खेल से जुड़ी ख़बरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें