logo-image

एक और घोटाला, हिमाचल की इंडियन टेक्नोमैक कंपनी पर 2,175 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी का आरोप

हिमाचल प्रदेश के उत्पाद शुल्क और कर विभाग ने धोखाधड़ी के एक बड़े मामले में इंडियन टेक्नो मैक नाम की कंपनी के खिलाफ 2,175 करोड़ रुपये सेल्स टैक्स की चोरी के आरोप में केस दर्ज किया है।

Updated on: 13 Mar 2018, 09:01 AM

शिमला:

हिमाचल प्रदेश के उत्पाद शुल्क और कर विभाग ने धोखाधड़ी के एक बड़े मामले में इंडियन टेक्नो मैक नाम की कंपनी के खिलाफ 2,175 करोड़ रुपये सेल्स टैक्स की चोरी के आरोप में केस दर्ज किया है।

पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) और रोटोमैक घोटाले से परेशान भारतीय बैंक और सरकार के सामने इस कंपनी का नया घोटाला मुसीबत खड़ी कर सकता है।

हिमाचल के सिरमौर में स्थित इस कंपनी के प्रबंधक निदेशक और तीन अन्य निदेशक को इस धोखाधड़ी मामले में शिकायत दर्ज किया गया है।

टाइम्स ऑफ इंडिया की खबर के मुताबिक, कंपनी ने सरकार और बैंकों के संगठन को 6,000 करोड़ रुपये से अधिक का चूना लगाया है। मिश्रधातु का कारोबार करने वाली यह कंपनी 2009 से 2014 के बीच सेल्स टैक्स में 2,175 करोड़ रुपये का धोखा किया।

उत्पाद शुल्क और कर विभाग के सूत्रों के मुताबिक कंपनी ने फर्जी कागजातों के जरिये अपने आप को सेल्स टैक्स से अलग किया और सरकार को एक भी रुपये का वैट नहीं चुकाया।

पुलिस ने कहा कि अधिकारियों से फिलहाल पूछताछ की जाएगी और तथ्यों के सामने आने के बाद इसे प्रवर्तन निदेशालय को सौंपा जाएगा।

और पढ़ें: पी चिदंबरम के खिलाफ कार्रवाई करने के दिये सरकार ने संकेत