logo-image

GST काउंसिल की बैठक आज, बजट से पहले कृषि उपकरणों की दरों में हो सकता है बड़ी कटौती का ऐलान

वित्त मंत्री अरुण जेटली की अध्यक्षता में आज गुड्स एंड सर्विसेज टैक्स (जीएसटी) काउंसिल की बैठक होगी। माना जा रहा है कि इस बैठक में रिटर्न भरने के तरीकों को आसान बनाया जा सकता है।

Updated on: 18 Jan 2018, 12:56 PM

highlights

  • वित्त मंत्री अरुण जेटली की अध्यक्षता में आज गुड्स एंड सर्विसेज टैक्स (जीएसटी) काउंसिल की बैठक होगी
  • माना जा रहा है कि इस बैठक में रिटर्न भरने के तरीकों को आसान बनाया जा सकता है
  • जीएसटी काउंसिल की यह बैठक देश के आम बजट को पेश किए जाने के करीब दो हफ्ते पहले हो रही है

नई दिल्ली:

वित्त मंत्री अरुण जेटली की अध्यक्षता में आज गुड्स एंड सर्विसेज टैक्स (जीएसटी) काउंसिल की बैठक होगी।

जीएसटी काउंसिल की बैठक से पहले राज्य के वित्त मंत्रियों के साथ बजट को लेकर सलाह मशविरा करेंगे। माना जा रहा है कि इस बैठक में कृषि से जुड़े सामानों पर लगने वाले दरों में बड़ी कटौती का ऐलान किया जा सकता है।

खबरों के मुताबिक कृषि और सिंचाई उपकरणों पर लगने वाले जीएसटी को 18 फीसदी से घटाकर 12 या 5 फीसदी किया जा सकता है।

इस बैठक में डीजल और पेट्रोल के साथ रियल एस्टेट को भी जीएसटी के दायरे में लाए जाने को लेकर चर्चा हो सकती है। माना जा रहा है कि इस बैठक में रिटर्न भरने के तरीकों को आसान बनाया जा सकता है।

जीएसटी काउंसिल की यह बैठक देश के आम बजट को पेश किए जाने के करीब दो हफ्ते पहले हो रही है। इस दौरान परिषद वस्तु और सेवाओं के दरों में कटौती की मांग पर विचार कर उसे मुहर लगा सकती है।

वहीं, बायोडीजल बसों पर दरें 28 फीसदी की दर में कटौती की जा सकती है।

काउंसिल की बैठक ऐसे समय पर होने जा रही है जब के राजस्व में लगातार कमी आई है। नवंबर महीने में जीएसटी से सिर्फ 80, 808 करोड़ रुपये की आमदनी हुई जबकि जुलाई में जीएसटी से 94 हजार करोड़ मिले थे।

इसकी बड़ी वजह पिछले 24 बैठकों के दौरान कई वस्तु एवं सेवाओं की कीमतों में कटौती किया जाना है। जीएसटी काउंसिल की यह 25वीं बैठक होगी।

गौरतलब है कि एक जुलाई 2017 से देश में जीएसटी को लागू किया गया था, जिसने करीब एक दर्जन से अधिक टैक्स की जगह ली है।

और पढ़ें: बजट से पहले सरकार की एक घोषणा, और सेंसेक्स ने बना डाला रिकॉर्ड