logo-image

नोटबंदी के बाद ईडी ने 9000 करोड़ रु. का कालाधन किया जब्त

नोटबंदी के बाद इंनफोर्समेंट डायरेक्टरेट ने 9000 करोड़ रुपये का कालाधन जब्त किया है। इसके साथ ही फेमा और पीएमएलए के तहत 3700 मामले दर्ज किये गए हैं।

Updated on: 09 Nov 2017, 01:08 PM

नई दिल्ली:

नोटबंदी के बाद इंनफोर्समेंट डायरेक्टरेट ने 9000 करोड़ रुपये का कालाधन जब्त किया है। इसके साथ ही फेमा और पीएमएलए के तहत 3700 मामले दर्ज किये गए हैं।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 8 नवंबर 2016 की शाम को नोटबंदी (500 और 1000 रुपये के नोट अमान्य) की घोषणा की थी और कहा था कि इससे काले धन, भ्रष्टाचार, जाली नोट और आतंकवादियों के फंडिंग पर रोक लगेगी।

नोटबंदी के बाद से इंनफोर्समेंट डायरेक्टरेट ने कार्रवाई करते हुए अभी तक 1000 फर्जी कंपनियों के खिलाफ कार्रवाई की है।

नोटबंदी के बाद से सरकार की विभिन्न एजेंसियों ने कई व्यापारिक संस्थानों पर छापा मारा है और उनके खातों के सील किये गए हैं। साथ ही इन कंपनियों के अकाउंट भी जब्त कर दिये गए हैं।

और पढ़ें: प्रदूषण पर NGT ने जताई नाराज़गी, कहा- अगली पीढ़ी को क्या देंगे?