logo-image

इस साल चीन की अर्थव्यवस्था में 6.5 फीसदी की वृद्धि की संभावना

विश्व बैंक ने अपने पिछले पूर्वानुमान पर कायम रहते हुए कहा है कि चीन की अर्थव्यवस्था की विकास दर 2017 में 6.5 प्रतिशत रहने की उम्मीद है।

Updated on: 11 Jan 2017, 01:24 PM

नई दिल्ली:

विश्व बैंक ने अपने पिछले पूर्वानुमान पर कायम रहते हुए कहा है कि चीन की अर्थव्यवस्था की विकास दर 2017 में 6.5 प्रतिशत रहने की उम्मीद है।

विश्व बैंक ने कहा है कि प्रॉपर्टी बाजार की चिंताजनक स्थिति के बावजूद अर्थव्यवस्था का विकास लगातार जारी रहेगा क्योंकि इसमें निर्माण से लेकर सेवाओं तक सभी क्षेत्रों में लगातार परिवर्तन हो रहा है।

विश्व बैंक ने अपनी नई वैश्विक आर्थिक संभावनाओं की रिपोर्ट में चीन की अर्थव्यवस्था का विकास दर 2017 में 6.5 प्रतिशत और 2018 में 6.3 प्रतिशत रहने का अनुमान लगाया है। विश्व बैंक ने जून 2016 के पूर्वानुमान में भी यही कहा था।

बैंक का कहना है कि बाहरी मांगों में कमी आने और कुछ क्षेत्रों में क्षमता से अधिक उत्पादन के बादवूद व्यापक आर्थिक नीतियों से चीन की अर्थव्यवस्था को सहयोग मिलने की उम्मीद है।