logo-image

चीन के 200 अरब डॉलर के उत्पादों पर 24 सितंबर से आयात शुल्क लगाएगा अमेरिका

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप 200 अरब डॉलर के चीनी उत्पादों पर 10 फीसदी आयात शुल्क लगाएंगे.

Updated on: 18 Sep 2018, 01:46 PM

वाशिंगटन:

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप 200 अरब डॉलर के चीनी उत्पादों पर 10 फीसदी आयात शुल्क लगाएंगे. यह शुल्क इस महीने के अंत तक लगाया जाएग, जबकि इस साल के अंत तक इसे बढ़ाकर 25 फीसदी किया जाएगा. ट्रंप के इस कदम से चीन के साथ अमेरिका का व्यापार युद्ध और तेज होगा.

सीएनएन के मुताबिक, ट्रंप प्रशासन ने सोमवार को कहा कि यह अतिरिक्त आयात शुल्क 24 सितंबर से प्रभावी होगा. इससे पहले इस साल की शुरुआत में अमेरिका, चीन के 50 अरब डॉलर के उत्पादों पर भी शुल्क लगा चुका है. इस तरह कुल मिलाकर हर साल अमेरिका में बिकने वाले चीनी उत्पाद बुरी तरह से प्रभावित होंगे.

और पढ़ें : Sukanya Samriddhi Yojana : तैयार हो जाएगा 1.95 करोड़ रुपए का फंड

जुलाई में ट्रंप प्रशासन ने हजारों उत्पादों की एक सूची प्रकाशित की थी, जिन पर शुल्क लगाना है. हालांकि बाद में स्मार्टवॉच, स्वास्थ्य एवं सुरक्षा उपकरण, बच्चों के प्लेपेन सहित 300 से अधिक उत्पादों को सूची से बाहर कर दिया था.