logo-image

पीएनबी घोटाला : दूसरे दिन भी CBI ने की बैंक के MD से पूछताछ, 11,400 करोड़ रुपये का है स्कैम

11,400 करोड़ रुपये के घोटाला मामले में केंद्रीय जांच एजेंसी (सीबीआई) ने आज दूसरे दिन भी पंजाब नैशनल बैंक के एग्जिक्यूटिव डायरेक्टर के वी ब्रह्माजी राव से पूछताछ की।

Updated on: 25 Feb 2018, 04:37 PM

highlights

  • 11,400 करोड़ रुपये के घोटाला मामले में सीबीआई ने आज दूसरे दिन भी पीएनबी के एग्जिक्यूटिव डायरेक्टर के वी ब्रह्माजी राव से पूछताछ की
  • पंजाब नैशनल बैंक (पीएनबी) में हुए इस घोटाले में नीरव मोदी और उसके मामा मेहुल चौकसी की कथित भूमिका बताई जा रही है

नई दिल्ली:

11,400 करोड़ रुपये के घोटाला मामले में केंद्रीय जांच एजेंसी (सीबीआई) ने आज दूसरे दिन भी पंजाब नैशनल बैंक के एग्जिक्यूटिव डायरेक्टर के वी ब्रह्माजी राव से पूछताछ की।

पंजाब नैशनल बैंक (पीएनबी) में हुए इस घोटाले में नीरव मोदी और उसके मामा मेहुल चौकसी की कथित भूमिका बताई जा रही है।

राव ने अपने करियर की शुरुआत 35 साल पहले की थी। वह पीएनबी के मुंबई जोन की जिम्मेदारी संभाल चुके हैं, जहां यह कथित घोटाला हुआ है।

सीबीआई के अधिकारियों के मुताबिक जांच एजेंसी पहले भी इस मामले में बैंक के कई अन्य अधिकारियों से पूछताछ कर चुकी है।

उन्होंने कहा कि पूछताछ के दौरान यह समझने की कोशिश की गई कि इस कथित घोटाले को कैसे अंजाम दिया गया। सीबीआई के अधिकारियों ने कहा कि पीएनबी के अधिकारियों के साथ आरोपियों की तरह बर्ताव नहीं किया गया।

पीएनबी में हुआ यह घोटाला 293 लेटर ऑफ अंडरटेकिंग्स से जुड़ा हुआ है, जो नीरव मोदी और चौकसी को जारी किया गया था।

बैंक की वेबसाइट पर दी गई जानकारी के मुताबिक राव के पास रिस्क मैनेजमेंट, क्रेडिट (ऑपरेशंस) के साथ 50 करोड़ रुपये से अधिक लोन वाले खाते की निगरानी की जिम्मेदारी है। इसके अलावा उनके पास स्टॉक ऑडिट और पोर्टफोलियो मैनेजमेंट सर्विस की भी जिम्मेदारी है।