logo-image

शेयर बाजार: शुरुआती कारोबार में उछाल के बाद सेंसेक्स में तेजी बरकरार

प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स सुबह 165.08 अंकों की मजबूती के साथ 34,170.84 पर और निफ्टी भी लगभग इसी समय 59.30 अंकों की बढ़त के साथ 10,514.25 पर कारोबार करते देखे गए।

Updated on: 12 Feb 2018, 01:16 PM

नई दिल्ली:

देश के शेयर बाजारों के शुरुआती कारोबार में सोमवार को मजबूती का रुख है। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स सुबह 9.48 बजे 165.08 अंकों की मजबूती के साथ 34,170.84 पर और निफ्टी भी लगभग इसी समय 59.30 अंकों की बढ़त के साथ 10,514.25 पर कारोबार करते देखे गए।

खबर लिखे जाने वक्त सेंसेक्स 231 अंकों की उछाल के साथ 34,236.84 पर था।

बम्बई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 197.58 अंकों की तेजी के साथ 34203.34 पर, जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 63.25 अंकों की मजबूती के साथ 10,518.20 पर खुला।

इस सप्ताह शेयर बाजार की चाल घरेलू और वैश्विक व्यापक आर्थिक आंकड़े, प्रमुख कंपनियों की तीसरी तिमाही के तिमाही नतीजे, वैश्विक बाजारों के रुख पर निर्भर करेंगे।

इसके अलावा विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (एफपीआई) और घरेलू संस्थापक निवेशकों (डीआईआई) द्वारा किए गए निवेश, डॉलर के खिलाफ रुपये की चाल और कच्चे तेल की कीमतों का प्रदर्शन मिलकर तय करेंगे।

भारतीय शेयर बाजार मंगलवार (13 फरवरी) को महाशिवरात्रि के मौके पर बंद रहेंगे।

इस सप्ताह जिन कंपनियों के तिमाही नतीजे जारी होंगे, उनमें बैंक ऑफ इंडिया, ब्रिटेनिया इंडस्ट्रीज और गेल (इंडिया) अपनी अक्टूबर-दिसंबर (2017) तिमाही के नतीजों को सोमवार (12 फरवरी) को जारी करेगी।

और पढ़ें: स्टेट बैंक ने 20,000 करोड़ रुपये से अधिक का फंसा कर्ज बट्टे खाते में डाला