logo-image

सरकार का भीम ऐप यूजर्स को तोहफा, 14 अप्रैल से मिलेगा कैशबैक

डिजिटल पेमेंट के लिए भारत इंटरफेस फॉर मोबाइल (भीम) ऐप का इस्तेमाल करने वाले यूजर्स को भारत सरकार एक नई सौगात देने जा रही है।

Updated on: 13 Apr 2018, 08:38 PM

नई दिल्ली:

डिजिटल पेमेंट के लिए भारत इंटरफेस फॉर मोबाइल (भीम) ऐप का इस्तेमाल करने वाले यूजर्स को भारत सरकार एक नई सौगात देने जा रही है।

सरकार ने अब इसमें कैशबैक और इंसेटिव देने का फैसला किया है। सरकार यह योजना 14 अप्रैल अंबेडकर जयंती के दिन से शुरू करने वाली है।

भीम ऐप के कैशबैक ऑफर में ग्राहकों को एक महीने में 750 रुपये और व्यापारियों को एक महीने में 1 हजार रुपये तक का कैशबैक मिल सकता है।

पैसो के लेन-देन में डिजटालाइजेशन को बढ़ावा देने के लिए दिसंबर 2016 में केंद्र सरकार ने भीम ऐप लॉन्च किया था।

जानकारी के मुताबिक सरकार ने इस योजना को फोन पे, गूगल तेज और पेटीएम ने मॉडल से सीख ली है। इसके लिए सरकार ने 900 करोड़ रुपये का प्लान बनाया है।

बताया जा रहा है कि भीम ऐप के जरिए होनेवाली लेनदेन पिछले साल अगस्त के मुकाबले 5.75 प्रतिशत कम हो गई है। इसलिए भीम को फिर से पटरी पर लाने के लिए बाकी पेमेंट ऐप का तरीका फॉलो किया जाएगा।

इसे भी पढ़ें: जानिए क्या है BHIM APP? कैसे करता है काम?