logo-image

एयरटेल पेमेंट बैंक के सीईओ शशि अरोड़ा ने दिया इस्तीफा, आधार दुरुपयोग मामले में गई कुर्सी

एयरटेल पेमेंट बैंक के मुख्य कार्यकारी अधिकारी और प्रबंध निदेशक शशि अरोड़ा ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है।

Updated on: 23 Dec 2017, 08:48 AM

नई दिल्ली:

एयरटेल पेमेंट बैंक के मुख्य कार्यकारी अधिकारी और प्रबंध निदेशक शशि अरोड़ा ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। शशि अरोड़ा का इस्तीफा भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (यूआईडीएआई) के आधार नंबर के दुरुपयोग मामले में कंपनी की आधार से जुड़ी ई-केवाईसी सेवाओं को स्थगित करने के बाद सामने आया है। 

यूआईडीएआई ने 16 दिसंबर को कंपनी की आधार से जुड़ी ई-केवाईसी सेवाओं को स्थगित किया था। 

एयरटेल ने अपने बयान में यूआईडीएआई द्वारा एयरटेल की ई-केवाई सुविधा को स्थगित करने का उल्लेख किए बिना कहा कि यूआईडीएआई ने आंशिक रूप से यह सुविधा शुरू कर दी है।

आरबीआई की सफाई, नहीं बंद होंगा कोई सरकारी बैंक

कंपनी ने कहा, 'शशि अरोड़ा कंपनी के साथ साल 2006 से ही नेतृत्व की भूमिका में जुड़े हुए थे। वे एयरटेल के लिए काफी अहम थे और उन्होंने कंपनी के विकास में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया है।'

बयान में कहा गया, 'उन्होंने कंपनी के डीटीएच कारोबार को मजबूत किया और एयरटेल पेमेंट बैंक की आधारशिला रखी। अब शशि ने कंपनी को छोड़कर बाहर के अवसरों पर आगे बढ़ने का फैसला किया है। हम उन्हें शुभकामनाएं देते हैं।'

कंपनी ने अभी तक अरोड़ा के उत्तराधिकारी के नाम की घोषणा नहीं की है।

यह भी पढ़ें: तैमूर के पहले बर्थडे के लिए सजने लगा पटौदी पैलेस, फोटो वायरल

कारोबार से जुड़ी ख़बरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें